Weekly Panchang 20-26 December 2024 : इस सप्ताह रखा जाएगा सफला एकादशी व्रत, कई ग्रह बदलेंगे चाल, पढ़ें वीकली पंचांग
- Weekly Panchang 20-26 December 2024 : दिसंबर माह के इस वीक में सफला एकादशी और भानु सप्तमी व्रत रखा जाएगा। इस सप्ताह गृह प्रवेश और शादी-विवाह के भी मुहूर्त बन रहे हैं। आइए जानते हैं इस वीक के व्रत-त्योहार व शुभ-अशुभ मुहूर्त...
Weekly Panchang 20-26 December 2024 : इस सप्ताह कई ज्योतिषीय घटनाएं घटित होंगी। जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव जीवन के कई पहलुओं पर होगा। एस्ट्रोलॉजर नीरज धनखेर के अनुसार, आज 20 दिसंबर 2024 को शुक्र और गुरु ग्रह के त्रिकोण अवस्था का निर्माण होगा। जिससे लव, आर्थिक मामलों और व्यक्तिगत जीवन में तरक्की के योग बनेंगे। 22 दिसंबर को शुक्र ग्रह धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जिससे सामाजिक जीवन में मेलजोल और क्रिएटिविटी बढ़ेगी। 24 दिसंबर को बुध ग्रह ज्येष्ठ नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इससे मानसिक स्पष्टता आएगी। 25 दिसंबर को गुरु और शनि विशेष संयोग का निर्माण करेंगे। इससे व्यक्ति को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस वीक भानु सप्तमी व्रत रखा जाएगा। सूर्य देव की पूजा-आराधना के लिए भानु सप्तमी का दिन खास माना गया है। इस सप्ताह गृह-प्रवेश, वाहन और भूमि की खरीदारी के भी मुहूर्त हैं। आइए जानते हैं दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह 20 से 26 दिसंबर तक का पंचांग...
शुभ मुहूर्त : सनातन धर्म में शुभ-अशुभ मुहूर्त देखकर ही मांगलिक कार्य शुरू किए जाते हैं। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य मंगलकारी साबित होते हैं। वहीं, अशुभ मुहूर्त में किए गए कार्य के नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
विवाह मुहूर्त : इस सप्ताह विवाह का कोई भी मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।
गृह-प्रवेश मुहूर्त : इस सप्ताह गृह-प्रवेश का मुहूर्त उपलब्ध है। 21 दिसंबर को सुबह 06 बजकर 14 मिनट से लेकर अगले दिन 22 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 10 मिनट तक गृह प्रवेश का पहला मुहूर्त है। इसके अलावा 25 दिसंबर 2024 को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक गृह-प्रवेश कर सकते हैं।
प्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त : इस सप्ताह 20 दिसंबर 2024 को सुबह 07 बजकर 9 मिनट से लेकर 21 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 10 मिनट तक प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त है। 26 दिसंबर 2024 को रात 06 बजकर 09 मिन से लेकर 27 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।
वाहन खरीदने का मुहूर्त : इस सप्ताह 23 सितंबर को सुबह 09 बजकर 09 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 07 मिनट तक वाहन खरीदने का मुहूर्त है। इसके अलावा 25 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर 26 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक वाहन खरीदने का उत्तम मुहूर्त है। 26 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 09 मिनट तक भी वाहन खरीद सकते हैं।
इस सप्ताह के ग्रह गोचर : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राशि और नक्षत्र परिवर्तन की घटना महत्वपूर्ण मानी गई है। मान्यता है कि इसका मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों पर गरहा प्रभाव पड़ता है। जीवन में कई बदलाव आते हैं। तरक्की के मौके मिलते हैं।
20 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 38 मिनट पर गुरु और शुक्र त्रिकोण अवस्था में विराजमान होंगे।
22 दिसंबर को धन के दाता शुक्र रात 10 बजकर 25 मिनट पर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
इस सप्ताह के व्रत और त्योहार :
भानु सप्तमी (22 दिसंबर, रविवार) : पौष माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रविवार को पड़ रही है। इस दिन को भानु सप्तमी कहा जाता है। सूर्यदेव की पूजा-उपासना के लिए भानु सप्तमी का दिन विशेष होता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नानादि के कार्य शुभ माने जाते हैं। स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्घ्य दिया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां आती हैं।
कालाष्टमी (22 दिसंबर, रविवार): पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है। यह दिन भगवान शिव और बाबा कालभैरव की पूजा-अर्चना के लिए विशएष माना जाता है। मान्यता है कि इस कालभैरव बाबा की पूजा करने से जीवन के सभी दुख-कष्ट और बुरी शक्तियों से छुटकारा मिलता है।
सफला एकादशी (26 दिसंबर, गुरुवार): पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफलता एकादशी रखा जाता है। 26 दिसंबर को साल 2024 का आखिरी एकादशी व्रत रखा जाएगा। इस दिन विष्णुजी की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को सुख-सौभाग्य और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही सभी दुख-कष्ट और पापों से मुक्ति मिलती है।
इस सप्ताह का राहुकाल अशुभ मुहूर्त :
20 दिसंबर 2024 : 11:02 एएम से 12:19 पीएम
21 दिसंबर 2024:09:45 एएम से 11:02 एएम
22 दिसंबर 2024 : 04:12 पीएम से 05:29 पीएम
23 दिसंबर 2024 : 08:28 एएम से 09:46 एएम
24 दिसंबर 2024 : 02:56 पीएम से 04:13 पीएम
25 दिसंबर 2024 : 12:21 पीएम से 01:39 पीएम
26 दिसंबर 2024 : 01:39 पीएम से 02:57 पीएम
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।