Hindi Newsधर्म न्यूज़Weekly Numerology Horoscope 21-27 October 2024 Weekly Ank Jyotish rashifal know your future by date of birth

Weekly Numerology : 21-27 अक्टूबर तक का समय मूलांक 1 से 8 वालों के लिए कैसा रहेगा?

  • ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

Weekly Numerology Horoscope 21-27 October 2024: ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। आइए जानते हैं मूलांक 1 से 8 वालों का कैसा रहेगा ये सप्ताह-

मूलांक 1 : यह सप्ताह मूलांक 1 वालों के लिए बेहद लकी साबित होगा। घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन संभव है। इस वीक आपको जीवन में कई महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे। नौकरी-कारोबार में प्रतिस्पर्धा का माहौल रहेगा। विरोधी एक्टिव रहेंगे। इस दौरान ऑफिस में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। रिश्तों में भावुक नजर आएंगे। साथी संग रिश्ता मजबूत और गहरा होगा। रिश्तों में आपसी समझ और तालमेल बेहतर होगा।

मूलांक 2 : इस वीक मूलांक 2 वाले ऊर्जावान बने रहेंगे। पारिवारिक जीवन में शुभ समाचार मिलेंगे। जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा। हालांकि, खर्चे बढ़ सकते हैं। इन पर नियंत्रण रखने की जरुरत होगी। करियर में तरक्की के नए मौके मिलेंगे। घर-परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैँ। प्रोफेशनल लाइफ की दिक्कतों के बारे में परिजनों से डिस्कस करें। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर फैसले लें। अपने बजट के अनुसार ही पैसे खर्च करें।

मूलांक 3 : इस सप्ताह मूलांक 3 वाले पार्टनर से अपनी फीलिंग्स को खुलकर व्यक्त कर सकेंगे। करियर की चुनौतियां दूर होंगी। आपमें आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। नौकरीपेशा वालों का प्रमोशन हो सकता है। इस वीक चुनौतियों का शांत दिमाग से समाधान निकालें। आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। इसलिए धन का प्रबंधन होशियारी से करें। जल्दबाजी में किसी चीज की खरीदारी न करें। अगर आपको कोई हेल्थ इश्यूज हो रहे हैं, तो डॉक्टर से कंसल्ट करने में संकोच न करें।

मूलांक 4 : इस सप्ताह मूलांक 4 वालों को लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। लव लाइफ बढ़िया रहेगी, लेकिन पार्टनर की फीलिंग्स को समझने की कोशिश करें। इस सप्ताह करियर में उन्नति के कई बड़े मौके मिलेंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कुछ लोगों को रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए रिश्ते में अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें। इस वीक आप इमोशनल रहेंगे। पास्ट के बारे में ज्यादा सोचेंगे। अतीत से बाहर निकलने का प्रयास करें। मानसिक तनाव कम करने के लिए योग व मेडिटेशन करें।

मूलांक 5 : इस वीक मूलांक 5 वालों के सभी सपने साकार होंगे। जीवन में नए सकारात्मक बदलाव होंगे। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में उन्नति के शानदार मौके मिलेंगे। कार्यस्थल पर समस्याओं से बचने के लिए सहकर्मियों से खुलकर बातचीत करें। कोई भी आर्थिक फैसला लेने से पहला दो बार विचार करें। इस सप्ताह आप अपने समझ और सकारात्मक सोच से जीवन की बाधाओं को पार करने में सफल होंगे।

मूलांक 6 : इस सप्ताह मूलांक 6 वालों को अतीत के बारे में ज्यादा विचार करेंगे। आने वाले दिनों में आपको कई बड़ी उपलब्धियां हासिल होंगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी। ऑफिस में नए कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी। आपको मेहनत और लगन से कई सुनहरे मौके मिलेंगे। जीवन में खुशियों का आगमन होगा, लेकिन मौज-मस्ती के दौरान जरूरी कार्यों को न टालें। अपने काम पर फोकस करें। इस वीक सिंगल जातकों की किसी दिलचस्प से मुलाकात होगी। यात्रा के भी योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मूलांक 7 : आज मूलांक 7 वालों अपने सरल और दयालु स्वभाव से किसी भी विपरीत परिस्थिति को पार करने में सफल होंगे। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाए रखें। कोई भी डिसीजन लेने से पहले सकारात्मक और नकारात्मक पहलू पर विचार जरूर करें। इस वीक साथी से वैचारिक मतभेद होने की संभावनाएं हैं। प्रोफेशनल लाइफ में उन्नति के शानदार मौके मिलेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

मूलांक 8 : मूलांक 8 वालों को इस वीक स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्क रहना होगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आपके अप्रत्याशित खर्च बढ़ सकते हैं। घर के मुख्य सदस्य को स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़सकता है। जिससे मन चिंतित रहेगा। रिश्तों में पारदर्शिता रखें। साथी के प्रति ईमानदार रहें। आय में वृद्धि के नए मौकों का भरपूर लाभ उठाएं। निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च जरूर करें।

मूलांक 9 : इस सप्ताह मूलांक 9 वाले हर चुनौती का कॉन्फिडेंस के साथ सामना करेंगे। अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित नजर आएंगे। रिलेशनशिप में गलतफहमी न बढ़ने दें। इस सप्ताह आपको नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है। फैमिली और फ्रेंड्स के सपोर्ट से जीवन की चुनौतियों को पार करने में सफल होंगे। कई नए सरप्राइज मिलेंगे। ऑफिस में नेटवर्किंग बढ़ेगी। नए लोगों से मुलाकात होगी। जिससे करियर ग्रोथ के कई शानदार मौके मिलेंगे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें