Weekly Numerology: 2-8 दिसंबर तक का समय मूलांक 1-9 वालों के लिए कैसा रहेगा? पढ़ें अपना भविष्यफल
- ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।
Weekly Numerology Horoscope 2-8 December 2024: ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। आइए जानते हैं मूलांक 1 से 9 वालों का कैसा रहेगा ये सप्ताह-
मूलांक 1- मूलांक 1 वालों के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा। हर क्षेत्र में तरक्की करेंगे, लेकिन आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाना होगा। इस सप्ताह आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में जीवन गुजारेंगे। कड़ी मेहनत और लगन से सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे। प्रोफेशनल लाइफ में भाग्यशाली रहेंगे। अपने कार्य पर फोकस करें। सभी कार्य को टाइम पर पूरा करने की कोशिश करें।
मूलांक 2- इस सप्ताह मूलांक 2 वालों को थोड़ा सतर्क रहना होगा। वाद-विवाद और कंट्रोवर्सी से बचना होगी। नेगेटेविटी महसूस होगी, जिससे तनाव बढ़ेगा। परिस्थिति जैसी भी हो, आपको मेहनत करने पर फोकस करना चाहिए। चुनौतियों से बाहर निकलने के लिए अपनी क्रिएटिविटी का भरपूर इस्तेमाल करें। कुछ जातक करियर में सफलता की सीढ़िया चढ़ेंगे। पर्सनल लाइफ पर थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है। अपने इमोशन्स पर कंट्रोल रखें,ताकि मन को शांति मिले। प्रोफेशनल लाइफ में रुके हुए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें।
मूलांक 3- इस वीक मूलांक 3 वालों को करियर में अपार सफलता मिलेगी। शैक्षिक कार्यों में खूब मेहनत करें, ताकी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ सकें। मेंटल हेल्थ का भी ख्याल रखें। करियर, फाइनेंस और लव लाइफ एक-दूसरे से कनेक्ट हैं। इसलिए यह समझने की कोशिश करें कि इससे दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। तरक्की के नए मौकों पर नजर रखें और उन पहलुओं में सुधार लाने की कोशिश करें, जहां आपको जरुरत महसूस हो।
मूलांक 4- बदलाव, एजुकेशन और ट्रैवल के लिए यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहने वाला है। विद्यार्थियों को शैक्षिक कार्यों में शुभ समाचार मिलेंगे। हायर एजुकेशन के लिए यात्रा के योग बनेंगे। आप वीकेंड पर भाई-बहन के साथ ट्रिप पर भी जा सकते हैं। इस वीक आपकी प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहेगी। करियर में उपलब्धियां हासिल करेंगे। व्यापार में विस्तार होगा। बिजनेस में नए पार्टनर्स मिलेंगे। ऑफिस में सहकर्मी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे।
मूलांक 5 - इस सप्ताह मूलांक 5 वालों को अपने आर्थिक मामलों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। आप अपने पास्ट इनवेस्टमेंट को रिव्यू कर सकते हैं। इनवेस्टमेंट के नए विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। आर्थिक मामलों में और निवेश को लेकर अपनी फैमिली से डिस्कस केरें। आय में वृद्धि के नए स्त्रोतों की तलााश करें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। हालांकि, आपको बेकार के खर्चों पर भी कंट्रोल रखना होगा।
मूलांक 6- इस सप्ताह आप अपनी फीलिंग्स को व्यक्त कर सकेंगे। घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। ऑफिस में सहकर्मियों का सपोर्ट मिलेगा। सप्ताह के अंत तक आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आपको आर्थिक समस्याओं का समाधान भी निकालना होगा। इस अवधि में किए गए प्रयासों में सफलता हासिल होगी। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लोग आपके कड़ी मेहनत और समर्पण से प्रसन्न होंगे।
मूलांक 7- आध्यात्मिक कार्यों में दिलचस्पी बढ़ेगी। बेकार के खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा। इस वीक खर्चों की अधिकता से मन परेशान रह सकता है। करियर में तरक्की के शानदार मौके मिलेंगे। ऑफिस में सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा। कार्यों की प्रशंसा होगी। सहकर्मियों के सपोर्ट से चैलेंजिंग टास्क में भी सफलता हासिल होगी। आर्थिक स्थिति को मजबू बनाने के नए मौके मिलेंगे।
मूलांक 8 - इस सप्ताह मूलांक 8 वालों की सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी बढ़ेगी। धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे। दोस्तों से मुलाकात संभव है। मन प्रसन्न रहेगा। लव लाइफ में नए रोमांचक मोड़ आएंगे। नए आइडियाज और क्रिएटिविटी के साथ किए गए कार्यों में अपार सफलता मिलेगी। प्रोफेशनल लाइफ में सभी आपके परफॉर्मेंस से इंप्रेस होंगे। जिससे करियर में तरक्की के कई मौके भी मिलेंगे।
मूलांक 9- इस सप्ताह मूलांक 9 वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे। करियर में खूब तरक्की करेंगे। ऑफिस में आपकी अच्छी छवि बनी रहेगी। सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा। कार्यों की प्रशंसा होगी। प्रोफेशनल लाइफ में नेटवर्किंग से तरक्की के चांसेस बढ़ेंगे। समाज में खूब मान-सम्मान मिलेगा। पारिवारिक जीवन की दिक्कतों को ज्यादा बढ़ने दें और बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।