Hindi Newsधर्म न्यूज़Wearing diamond brightens the luck of these 5 zodiac signs increases problems for these people

हीरा पहनने से इन 5 राशियों की चमकती है किस्मत, डायमंड इन लोगों की बढ़ाता है मुश्किलें

कहा जाता है कि जो लोग फिल्म, मीडिया या ग्लैमर के क्षेत्र से जुड़े होते हैं, उनके लिए हीरा लाभकारी होता है। जानें किन राशियों के लोगों को हीरा धारण करने से मिलते हैं शुभ परिणाम व किन राशि वालों को पहनने से बचना चाहिए-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्ता‍न टीमFri, 9 Aug 2024 12:05 AM
share Share

Which Zodiac Signs can wear diamond: धन-संपदा के कारक शुक्र हीरा रत्न का प्रतिनिधित्व करते हैं। कहते हैं कि अगर जन्मकुंडली में शुक्र कमजोर होता है तो हीरा धारण करने से लाभ मिलता है। हीरा पहनने से जातक के स्वभाव व व्यक्तित्व भी आकर्षक होता है। जानें किन राशि वालों को हीरा धारण करना होता है शुभ और क्या है पहनने के नियम-

इन राशियों के लोग पहन सकते हैं हीरा-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृष, मिथुन, कन्या, तुला व कुंभ राशि वाले हीरा धारण कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जन्मकुंडली में शुक्र के योगकारक होने पर ही लोगों को हीरा पहनना चाहिए। अगर कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति व उच्च के हैं तो हीरा पहनना शुभ फलदायी होता है। शुक्र की महादशा में ही लोग हीरा धारण कर सकते हैं।

हीरा पहनने से क्या होता है लाभ- कहते हैं कि हीरा धारण करने से व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में खुशियां प्राप्त होती हैं। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। व्यक्ति विलासिता पूर्ण जीवन जीता है। कहा जाता है कि हीरा धारण करने से आयु भी बढ़ती है।

किस विधि से हीरा धारण करना चाहिए- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हीरा किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को सूर्य उदय के बाद धारण करना चाहिए। हीरा पहनने से पहले इसे दूध, गंगा जल, मिश्री और शहद आदि से शुद्ध करना चाहिए। इसके बाद शुक्र ग्रह से संबंधित मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके बाद हीरा धारण करना चाहिए।

इन राशि वालों के लिए हीरा पहनना होता है अशुभ-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु व मीन राशि वालों को हीरा पहनने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि इनके लिए हीरा धारण करना अशुभ होता है। कर्क राशि वाले कुछ खास दशाओं में ही हीरा धारण कर सकते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें