Hindi Newsधर्म न्यूज़Vivah Shubh Muhurat Dates 2025 marriages dates

Vivah Shubh Muhurat : 14 अप्रैल से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त

  • Vivah Shubh Muhurat : हिन्दू धर्म में शुभ मुहूर्त-तिथि का काफी महत्व है। कोई भी मांगलिक कार्य शुभ लग्न-मुहूर्त में ही होते हैं। 14 अप्रैल से विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य आरंभ हो सकेंगे।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
Vivah Shubh Muhurat : 14 अप्रैल से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त

Vivah Shubh Muhurat : हिन्दू धर्म में शुभ मुहूर्त-तिथि का काफी महत्व है। कोई भी मांगलिक कार्य शुभ लग्न-मुहूर्त में ही होते हैं। 14 अप्रैल से विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य आरंभ हो सकेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार अप्रैल और मई में कई शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। हिंदू धर्म में सगाई, शादी, विवाह, मुंडन, जनेऊ संस्कार, नए घर में प्रवेश जैसे सभी शुभ कार्य पंचांग में ग्रहों, नक्षत्रों की दशा, दिशा और गति की गणना के आधार पर मुहूर्त निकालकर किए जाते हैं। इस साल विवाह के लगभग 76 शुभ मुहूर्त हैं। सूर्य देव जब गुरु की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते हैं, तो वह अपने गुरु की सेवा में लग जाते हैं और उनका प्रभाव कम हो जाता है। इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है। शुभ कार्य के वक्त सूर्य और गुरु, दोनों का ही शुभ स्थिति में होना बेहद जरूरी होता है।

इस बार अप्रैल से लेकर जून तक (अंतराल) विवाह के लिए शुभ दिन हैं। लगातार तीन माह बाद 6 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा। चातुर्मास के कारण चार माह के लिए सभी मांगलिक कामों पर ब्रेक लग जाएगा। चातुर्मास समाप्ति के बाद नवंबर से मांगलिक दिन शुरू होंगे। सबसे ज्यादा मई में विवाह के लिए 18 दिन शुभ हैं।

तीन माह में सबसे अधिक मई में 18 दिन विवाह के लिए शुभ हैं। 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 14, 15, 16,17,18, 22, 23,24 व 28 मई को दुल्हा-दुल्हन सात फेरे ले सकेंगे। अप्रैल में 14, 15, 18, 20, 25, 29 और 30 अप्रैल और जून में 1, 2, 3, 4, 5 व 7 जून विवाह के लिए उत्तम हैं। 6 जुलाई से लेकर नवम्बर तक चातुर्मास के कारण मांगलिक दिनों का अभाव रहेगा। चातुर्मास के बाद 18 नवंबर से शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। नवंबर में 18, 21, 22, 23, 25, 30 और दिसंबर में 4, 5, 6 दिन शुभ हैं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष शादी-विवाह के लिए अधिक दिन हैं।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया कब है? नोट कर लें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अगला लेखऐप पर पढ़ें