वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत 5 दिसंबर को और विवाह पंचमी 6 दिसबर को, इस वीक नवमी तिथि का क्षय
- Vivah Panchami date 6 December: इस वीक 6 दिसंबर को विवाह पंचमी है। कहते हैं इस दिन भगवान राम का विवाह जनक नंदिनी माता सीता से हुआ था। इस दिन मंदिरों में एक सप्ताह पहले से भगवान राम का विवाहोत्सव मनाया जाता है।
इस वीक 6 दिसंबर को विवाह पंचमी है। कहते हैं इस दिन भगवान राम का विवाह जनक नंदिनी माता सीता से हुआ था। इस दिन मंदिरों में एक सप्ताह पहले से भगवान राम का विवाहोत्सव मनाया जाता है। इससे पहले वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत है। वहीं इस वीक नवमी तिथि का क्षय हो रहा है। इसके अलावा दुर्गा अष्टमी व्रत 8 दिसंबर को इस दिन सुबह भद्रा रहेगी और फिर पंचक भी इस दिन शुरू हो रहे हैं, जो अगले सप्ताह तक चलेंगे। 6 दिसंबर को पंचमी तिथि 12 बजे तक है और फिर षष्ठी तिथि लग रही है। षष्ठी तिथि होने के कारण इस दिन स्कंद षष्ठी भी है। इसके अलावा 3 दिसंबर को शाम को गंडमूल नक्षत्र भी लग रहे हैं।
पढ़ें इस सप्ताह का व्रत का त्योहार:
03, दिसंबर (मंगलवार) विक्रमी संवत मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया दोपहर 01.10 बजे तक। गण्डमूल सायं 04.42 मिनट तक।
04, दिसंबर (बुधवार) विक्रमी संवत मार्गशीर्ष शुक्ल तृतीया दोपहर 01.11 मिनट तक। भद्रा रात्रि 01 बजकर 01 मिनट से।
05, दिसंबर (गुरुवार) विक्रमी संवत मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी दोपहर 12.50 बजे तक। वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत।
06, दिसंबर (शुक्रवार) विक्रमी संवत मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी तिथि दोपहर 12.08 बजे तक। पंचक प्रारंभ रात्रि 05. 07 बजे से (सूर्योदय पूर्व)। श्रीराम विवाहोत्सव। स्कंद षष्ठी।
07, दिसंबर (शनिवार) विक्रमी संवत मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी प्रात 11.07 बजे तक। पंचक।
08, दिसंबर (रविवार) विक्रमी संवत मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी प्रात 9.45 बजे तक। भद्रा प्रात 09.45 बजे से रात्रि 08.54 बजे तक। श्रीदुर्गाष्टमी। पंचक।
09 दिसंबर (सोमवार) विक्रमी संवत मार्गशीर्ष शुक्ल अष्टमी प्रात 08. 03 बजे तक पश्चात नवमी रात्रि 06.02 बजे तक (सूर्य उदय से पहले) तदनंतर दशमी तिथि। नवमी तिथि का क्षय। पंचक। पं. ऋभुकांत गोस्वामी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।