Hindi Newsधर्म न्यूज़Vishnu Bhagwan Ki Aarti lyrics In Hindi Om Jai Jagdish Hare swami jai jagdish hare

Vishnu Bhagwan Ki Aarti : भगवान विष्णु की आरती- ऊॅं जय जगदीश हरे, स्वामी जय…

  • दिवाली के पावन दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। माता लक्ष्मी की पूजा के साथ भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है। इस दिन माता लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की आरती भी करें।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाएगा। लेकिन इस साल अमावस्या तिथि दो दिन पहुंच रही है, जिसके कारण दीपावली तिथि को लेकर पंचांग भेद हो रहा है। कुछ लोग दीवाली 31 अक्तूबर को मना रहे हैं और कुछ 1 नवंबर को दीवाली मनाएंगे। दिवाली के पावन दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। माता लक्ष्मी की पूजा के साथ भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है। इस दिन माता लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की आरती भी करें। आगे पढ़ें भगवान विष्णु की आरती-

Vishnu Bhagwan Ki Aarti : भगवान विष्णु की आरती-

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।

भक्तजनों के संकट क्षण मेंदूर करे॥

जो ध्यावैफल पावै, दुख बिनसेमन का।

सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय...॥

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय...॥

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥

पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय...॥

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय...॥

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैंकुमति॥ ॐ जय...॥

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय...॥

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय...॥

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ हैतेरा।

तेरा तुझको अर्पण क्या लागेमेरा॥ ॐ जय...॥

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।

कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय...॥

अगला लेखऐप पर पढ़ें