Hindi Newsधर्म न्यूज़Vinayaka Chaturthi 2024 Kartik Chaturthi Muhurat Date Pooja vidhi

विनायक चतुर्थी कल, जानें पूजन मुहूर्त व विधि

  • Vinayaka Chaturthi 2024 : नवंबर महीने की इस चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाएगा। माताएं इस व्रत को संतान की प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 02:32 PM
share Share

Vinayaka Chaturthi 2024: इस साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी पड़ रही है। नवंबर महीने की इस चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाएगा। माताएं इस व्रत को संतान की लंबी उम्र और संतान की प्राप्ति के लिए रखती हैं। इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी पूजा की विधि, तिथि, मंत्र, शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय समय और गणेश जी की आरती-

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

कार्तिक, शुक्ल चतुर्थी प्रारम्भ - रात्रि 11:24, नवम्बर 04

कार्तिक, शुक्ल चतुर्थी समाप्त - रात्रि 12:16, नवम्बर 06

पूजा-विधि

1- भगवान गणेश जी का जलाभिषेक करें

2- गणेश भगवान को पुष्प, फल चढ़ाएं और पीला चंदन लगाएं

3- तिल के लड्डू या मोदक का भोग लगाएं

4- विनायक चतुर्थी की कथा का पाठ करें

5- ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें

6- पूरी श्रद्धा के साथ गणेश जी की आरती करें

7- चंद्रमा के दर्शन करें और अर्घ्य दें

8- व्रत का पारण करें

9- क्षमा प्रार्थना करें

मंत्र- ॐ गणेशाय नमः

गणेश जी की आरती

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।

माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।

लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।

बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।

कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें