Vinayak Chaturthi 2025 :साल 2025 में विनायक चतुर्थी कब-कब है? नोट कर लें सही डेट
- Vinayak Chaturthi 2025 dates : प्रत्येक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है।मान्यता है कि इस दिन गणेशजी के पूजन और व्रत से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
Vinayak Chaturthi 2025 Dates : हिंदू धर्म में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कई व्रत और त्योहार माने जाते हैं। हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि का बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे ही प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। यह दिन गणेशजी की पूजा-आराधना के लिए समर्पित माना जाता है। मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से जातक के सभी दुख-कष्ट और बाधाएं दूर होती हैं। जीवन में धन,वैभव और सुख-शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं कि साल 2025 में कब-कब मनाया जाएगा विनायक चतुर्थी?
3 जनवरी 2025,शुक्रवार- विनायक चतुर्थी (पौष,शुक्ल चतुर्थी)
1 फरवरी 2025,शनिवार, गणेश जयन्ती, विनायक चतुर्थी (माघ,शुक्ल चतु्र्थी)
3 मार्च 2025, सोमवार- विनायक चतुर्थी (फाल्गुन,शुक्ल चतुर्थी)
1 अप्रैल 2025,मंगलवार- विनायक चतुर्थी (चैत्र,शुक्ल चतुर्थी)
1 मई 2025, गुरुवार- विनायक चतुर्थी (वैशाख, शुक्ल चतुर्थी)
30 मई 2025, शुक्रवार- विनायक चतुर्थी (ज्येष्ठ, शुक्ल चतुर्थी)
28 जून 2025,शनिवार - विनायक चतुर्थी (आषाढ़,शुक्ल चतुर्थी)
28 जुलाई 2025,सोमवार - विनायक चतुर्थी (श्रावण, शुक्ल चतुर्थी)
27 अगस्त 2025, बुधवार - गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी (भाद्रपद,शुक्ल चतुर्थी)
25 सितंबर 2025,गुरुवार- विनायक चतुर्थी (अश्विन, शुक्ल चतुर्थी)
25 अक्टूबर 2025,शनिवार - विनायक चतुर्थी (कार्तिक,शुक्ल चतुर्थी)
24 नवंबर 2025,सोमवार - विनायक चतुर्थी (मार्गशीर्ष,शुक्ल चतुर्थी)
24 दिसंबर 2025, बुधवार - विनायक चतुर्थी (पौष,शुक्ल चतुर्थी)
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।