Vastu Tips: घर के सदस्यों के बीच बिना बात होती है अनबन, तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स
- Vastu Tips for Positivity at Home: घर में परिवार के लोगों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक होना आम बात है। लेकिन जब छोटी-छोटी बातों पर बहस होने लग जाए तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। जानें परिवार में खुशहाली के लिए वास्तु उपाय-
Vastu Tips For Stop Fight at Home: परिवार के सदस्यों के बीच बिना बात बहसबाजी या अनबन होना वास्तु दोष का एक कारण हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है तो परिवार में बिना बात कलह या लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं। घर में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने से घर में अशांति फैलती है और इसका प्रभाव मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगता है। वास्तु में परिवार में सुख-शांति व खुशहाली बनाए रखने के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर परिवार के झगड़ों को खत्म किया जा सकता है। जानें ये उपाय-
वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी के अनुसार, घर की डाइनिंग टेबल को दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए, इसे पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए। इसके साथ ही टेबल पर क्रिस्टल का एक सफेद कमल भी रख दें। इसके अलावा ड्रॉइंग रूम में एक शांत मुद्रा में मुस्कराते हुए बुद्ध का चित्र लगाना चाहिए। कोशिश करें कि डाइनिंग टेबल पर सब लोग कोई भी बुराई वाला विषय न लें। घर के सदस्यों की तस्वीरों को पूर्व दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर सफेद चंदन की लकड़ी की मूर्ति रखनी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से परिवार के लोगों के बीच तनाव कम होता है। इसके अलावा घर पर कदम्ब का पौधा रखने से घर में सुख-शांति व खुशहाली आती है। नमक को नेगेटिव एनर्जी को दूर करने वाला माना गया है। कहते हैं कि कमरे के एक कोने में सेंधा नमक का टुकड़ा रख दें, एक महीने तक इस नमक को इसी कोने में पड़ा रहने दें। एक महीने बाद इसे हटाएं और इसकी जगह नया सेंधा नमक का टुकड़ा रख दे। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में वाद-विवाद कम होता है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।