Vastu Tips : तरक्की में बाधाओं को दूर करना है तो न करें ये 6 काम, एक्सपर्ट से जानें सबकुछ
- Vastu Tips : वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, सफलता पाने के लिए कुछ छोटी-छोटी गलतियों जीवन में अवरोध उत्पन्न करती है। इसलिए तरक्की के मार्ग में बाधाओं को दूर करने के लिए व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Vastu tips to remove obstacles from life : वास्तु शास्त्र में जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि वास्तु की कुछ गलतियों से जातक को तरक्की के मार्ग पर बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यक्ति को ऊर्जा और आत्मविश्वास की कमी महसूस होने लगती है। किसी काम में मन नहीं लगता है। रोजाना जाने-अनजाने में होने वाली गलतियों से लाइफ में चुनौतियां दूर नहीं होती हैं। वास्तु दोष के कारण सफलता मिलते-मिलते नौकरी-प्रमोशन में अवरोध उत्पन्न हो जाते हैं, लेकिन वास्तु की कुछ बातों का ध्यान रखकर तरक्की की राह में आने वाली बाधाओं से बचा जा सकता है। आइए वास्तु एक्सपर्ट आचार्य मुकुल रस्तोगी से जानते हैं सफलता हासिल करने में कौन-सी गलतियां बाधा बनती हैं, जिसका खास ख्याल रखना चाहिए।
बाधाओं को दूर करने के लिए वास्तु टिप्स :
घर में जूते-चप्पलों को फैलाकर नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि इससे विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं।
यदि नहाने के बाद पानी ऐसे ही छोड़ देते हैं, तो यह व्यक्ति के मानसिक तनाव का कारण बन सकती है।
यदि आप पैर घसीटते हुए चलते हैं, तो यह गलती भी सफलता के मार्ग पर बाधा उत्पन्न कर सकती हैं।
वास्तु के अनुसार, रसोईघर साफ न रखने से व्यक्ति को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आपको देर रात तक जागने की आदत हैं, तो इससे चंद्रमा प्रभावित हो सकता है। जिससे जीवन में तनाव और अवसाद उत्पन्न हो जाता है।
कहा जाता है कि अगर आप खाने के बाद जूठी थाली या बर्तन वहीं छोड़ देते हैं, तो यह गलती कार्यों में बाधाएं ला सकती हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।