Vastu Tips:यात्रा पर जाने से पहले वास्तु के इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जानें शुभ-अशुभ दिशा के नियम
- Vastu Tips For Travel: वास्तु शास्त्र में सुखद और मंगलकारी यात्रा के लिए वास्तु के कई नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि यात्रा के दौरान छोटी-छोटी गलतियों से अशुभ परिणाम मिल सकते हैं। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Vastu Tips For Travel: वास्तुशास्त्र में सुखद और सफल यात्रा के लिए वास्तु के कई नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि इन नियमों को अपनाकर यात्रा को शुभ बनाया जा सकता है। इसलिए किसी भी तरह की ट्रिप या यात्रा पर जाने से पहले वास्तु के कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी माना जाता है। मान्यता है कि यात्रा के दौरान इन नियमों का पालन करके बाधाओं और अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं कि यात्रा के दौरान वास्तु के किन नियमों का पालन करना चाहिए?
यात्रा करने के वास्तु नियम
वास्तु के अनुसार, यात्रा पर जाते समय नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए। यात्रा पर जाने से पहले किसी भी देवी-देवता, बड़े-बुजुर्ग, माता-पिता या किसी महिला का अपमान न करें और न ही अपशब्दों का इस्तेमाल करें।
यात्रा पर जाते समय अपना सीधा पैर सबसे पहले घर से बाहर निकालें। शुभ कार्यों के लिए जाते समय गाय को हरा चारा और रोटी खिलाएं। गरीबों को दान-दक्षिणा दें। गायत्री मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से यात्रा भी शुभ और लाभकारी होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। सोमवार और गुरुवार को आग्नेय कोण यानी पूर्व-दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। बुधवार और शनिवार के दिन ईशान कोण(पूर्व-उत्तर दिशा) में यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। वहीं, रविरा के दिन पश्चिम दिशा और नैऋत्य कोण में यात्रा करने की मनाही होती है।
वास्तु के नियमों के अनुसार, मंगलवार के दिन अगर उत्तर दिशा में यात्रा कर रहे हैं, तो गुड़ खाकर बाहर निकलें। बुधवार के दिन उत्तर दिशा में यात्रा करना जरूरी हो, तो धनिया या तिल खाकर बाहर निकलें। गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में ट्रैवल कर रहे हैं, तो पहले दही खाकर बाहर निकलें। शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करनी पड़ जाए, तो घर से थोड़ा जौ खाकर निकलें। शनिवार के दिन पूर्व दिशा में ट्रैवल करना हो, अदकर का टुकड़ा या काली उड़द खाकर निकलें। मान्यता है कि इन उपायों से दिशाशूल के अशुभ प्रबावों से बचा जा सकता है और मंगलकारी यात्रा की जा सकती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।