Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Vastu tips for study room follow the tips for study room

Vastu : स्टडी रूम का वास्तु कैसा होनी चाहिए? जानिए वास्तु नियम

  • Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार, स्टडी रूम में वास्तु से जुड़े कुछ नियमों का पालन करना बेहद लाभकारी साबित हो सकती है। इससे स्टडी रूम की नेगेटिविटी दूर होने के साथ बच्चे का एकाग्र शक्ति भी बेहतर हो सकती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 09:21 AM
share Share

Vastu Tips : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,वास्तु के नियमों के नियमों का पालन करने से घर या ऑफिस में पॉजिटिविटी बनी रहती है और जीवन में खुशहाली का माहौल रहता है। वास्तु में पूजाघर,बेडरूम, ड्राइंग रूम, टॉयलेट और बाथरूम समेत सभी चीजों के लिए दिशा,स्थान समेत कई विशेष नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि इनका पालन करने से तरक्की की राह में बाधाएं नहीं आती हैं और जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होता है। अगर आपके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है या करियर में बाधाओं का सामना करना पड़ता है, तो स्टडी रूम से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं। आइए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर और समन्वयक डॉ नन्दन कुमार तिवारी द्वारा लिखी गई किताब गृह निर्माण विवेचन से स्टडी रूम से जुड़े वास्तु के बारे में जानते हैं...

स्टडी रूम से जुड़े वास्तु टिप्स :

वास्तु के अनुसार, पढ़ते समय बच्चों का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरह होना चाहिए।

स्टडी रूम में ईशान या उत्तर में सरस्वती मां या अपने इष्ट देवी-देवता की प्रतिमा लगाकर उनकी नियमित पूजा करने के बाद ही पढ़ाई करना शुरु करें।

इसके अलावा स्टडी रूम में वैज्ञानिकों, महापुरुषों या विद्वानों की तस्वीरें लगा सकते हैं।

वास्तु के अनुसार, उत्तर-पश्चिम यानी वायव्य दिशा में किताब रखने की व्यवस्था में नहीं रखना चाहिए।

इसके अलावा स्टडी रूम में हवा और प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

किताबों को कभी भी गीले फर्श पर न रखें। इससे किताबों में दिमक लग सकता है, जिससे किताबें खराब हो सकती हैं।

वास्तु के अनुसार, यदि पढ़ाई में एकाग्रता की कमी महसूस हो रही हो, तो पश्चिम की तरफ कुर्सी और टेबल रखकर पूर्व की ओर मुख करके पढ़ाई करें।

वास्तु के मुताबिक, घर के स्टडी रूम का कलर हल्के नीले रंग का होना चाहिए। कहा जाता है कि इससे पढाई में एकाग्रता बनी रहती है और इस रंग से आध्यात्मिक और मानसिक शांति का उद्भव होता रहता है। इसके अलावा हल्का हरा और क्रीम(बादामी) रंग भी स्टडी रूम के लिए शुभ हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें