Vastu Tips: इन पर्सनल चीजों को दूसरों से कभी न करें शेयर, जानें वास्तु नियम
- Vastu Tips For Personal Items: वास्तु में कंघी,फुटवियर, पर्सनल केयर आइटम्स समेत कई चीजों को दूसरों से न शेयर करने की सलाह दी जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में खुशहाल और सुखी जीवन के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है। कुछ पर्सनल आइटम्स को लेते-देते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। मान्यता है कि कुछ पर्सनल चीजों को एक-दूसरे से शेयर करने पर व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और ऊर्जाओं का आदान-प्रदान हो जाता है, जो व्यक्ति के दुर्भाग्य को भी आमंत्रित कर सकता है। इसलिए वास्तु के नियमों के मुताबिक,जीवन में सुख-शांति बरकरार रखने के लिए कुछ पर्सनल चीजों को एक-दूसरे संग शेयर करने से बचना चाहिए, ताकि हम स्वंय को नेगेटिव एनर्जी से दूर रख सकें। आइए जानते हैं कि किन पर्सनल चीजों को दूसरों के साथ शेयर करने से बचना चाहिए?
वास्तु टिप्स :किन पर्सनल चीजों को शेयर न करें?
कंघी और हेयर एक्सेसरीज : वास्तु के अनुसार, कंघी, हेयरब्रश या अन्य हेयर एक्सेसरीज को दूसरों से शेयर करने से बचना चाहिए। मान्यता है इससे ऊर्जाओं का आदान-प्रदान होता है। जिसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसलिए हेल्दी हेयर और पॉजिटिव एनर्जी के लिए हेयर एक्सेसरीज को पर्सनल और साफ रखें।
फुटवियर : वास्तु के नियमों के अनुसार, फुटवियर जैसे जूते-चप्पल इत्यादि को भी दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए और न ही किसी से मांगना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि फुटवियर शेयर करके पहनने से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर असर पड़ता है। इसके अलावाल दूसरों के जूते-चप्पल पहनने से इंफेक्शन जैसी समस्याएं भी हो सकती है। इसलिए अपने फुटवियर को किसी के साथ शेयर न करें और साफ रखें।
पर्सनल केयर आइटम्स : वास्तु के अनुसार, दूसरों के साथ अपने पर्सनल केयर आइटम्स जैसे टॉवल, रेजर या मेकअप शेयर करने से भी बचना चाहिए। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है। जिसका असर फिजिकल और इमोशनल हेल्थ पर पड़ता है।
एक्सेसरीज या ज्वेलरी : वास्तुशास्त्र के अनुसार, कलाई की घड़ी, अंगूठी या अपनी सगाई की अंगूठी, रत्नों वाली अंगूठी को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
कपड़े : आमतौर पर लोग दोस्तों या परिजनों के साथ कपड़े एक्सचेंज करके पहन लेते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे उचित नहीं माना गया है। इस बात का खास ध्यान रखें की शादी का जोड़ा चाहे साड़ी हो या लहंगा हो। शादी की रस्मों से जुड़ा कोई भी कपड़ा किसी के साथ शेयर न करें। कई लोग शादी का जोड़ा किराए पर भी लेते हैं, लेकिन वास्तु में ऐसा न करने की सलाह दी जाती है। इसलिए भले ही कम कीमती शादी का जोड़ा खरीदें, लेकिन दूसरों से मांगकर या किराए पर लेकर शादी का जोड़ा न पहनें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।