Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Vastu tips for office and shop to increase positivity at work place

Vastu :ऑफिस या दुकान का वास्तु कैसा होना चाहिए? जानें नियम

  • Vastu Tips in Hindi : वास्तु शास्त्र में ऑफिस और दुकान से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स बताए गए हैं। मान्यता है कि वास्तु के इन नियमों का पालन करने से नौकरी-कारोबार में तरक्की के योग बनते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 11:26 AM
share Share

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में व्यावसायिक स्थिति को सुदढ़ बनाने के लिए कई वास्तु उपाय बताए गए हैं। नौकरी-कारोबार में तरक्की के लिए वास्तु के नियमों का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि दुकान या ऑफिस का वास्तु सही रहने पर नेगेटिविटी दूर होती है और जीवन में धन,सुख-समृद्धि आती है। वहीं,व्यावसायिक स्थल पर वास्तु की कुछ गलतियों से व्यक्ति को व्यापार में हानि समेत कई नुकसान सहने पड़ सकते हैं। आइए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर और समन्वयक डॉ नन्दन कुमार तिवारी द्वारा लिखी गई किताब 'गृह निर्माण विवेचन' से ऑफिस और दुकान का वास्तु जानते हैं-

ऑफिस का वास्तु :

ऑफिस में कैशियर समेत अकाउंटेंट डिपार्टमेंट उत्तर की ओर होना चाहिए।

वहीं, सेल्समेन,एजेंट,पोस्टमेन समेत बाहरी कर्मचारियों के बैठने की जगह वायव्य कोण(उत्तर-पश्चिम दिशा) में होना चाहिए

वास्तु के अनुसार, ऑफिस का एंट्रेस गेट उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

ऑफिस में टेबल पर प्लांट, वॉच,ग्लोब,नोटपैड,पेन इत्यादि को व्यवस्थित ढंग से रखना शुभ माना जाता है।

दुकान का वास्तु :

वास्तु के अनुसार, दुकान,शोरूम या मॉल के निर्माण के लिए वर्गाकार,आयताकार, सिंह मुखी जमीन शुभ मानी जाती है।

दुकान में अलमारी,शोकेस और रैक इत्यादि दक्षिण या पश्चिम दिशा में होनी चाहिए।

दुकान में तिजोरी दक्षिण या पश्चिम की दीवार के सहारे होना चाहिए।

ऑफिस हो या दुकान हो, व्यावसायिक स्थल पर खिड़कियां पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए।

दुकान में प्रवेश द्वारा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।

दुकान में ईशान कोण में पूजागृह का निर्माण करवाना चाहिए।

दुकान में काउंटर ऐसी जगह होना चाहिए, जहां विक्रेत का मुख पूर्व या उत्तर की ओर हो और ग्राहक का मुख दक्षिण या पश्चिम दिशा में हो।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें