Vastu Tips: हर समय मन रहता है परेशान? आजमाएं ये आसान वास्तु उपाय
- Vastu Upay: भागदौड़ भरी जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों को लेकर भी व्यक्ति तनाव से ग्रसित हो जाता है। अगर आपका मन हर समय विचलित रहता हैं और कोई काम ठीक से नहीं कर पाते हैं, तो ज्योतिषाचार्य से जानें आसान वास्तु उपाय-
Vastu Tips for Mental Health: आजकल लोगों का तनावग्रस्त होना बहुत आम बात हो गई है। बच्चे हों या बुजुर्ग हर कोई तनाव या डिप्रेशन की चपेट में आता जा रहा है। काम की टेंशन, पर्सनल लाइफ या भविष्य की चिंता लोगों को परेशान कर सकती है। जिसके कारण व्यक्ति धीरे-धीरे तनाव के दलदल में फंसता जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सभी चीजें सामान्य चल रही होती हैं, फिर भी मन उदास रहता है। इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।
पंडित मुकुल रस्तोगी के अनुसार, कुछ उपायों को करने से तनाव से दूर रहा जा सकता है। ये वास्तु उपाय जीवन से नकारात्मकता को दूर करते हैं और पॉजिटिविटी का संचार करते हैं। जानें आप भी तनाव को दूर करने के आसान वास्तु उपाय-
आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार, आप प्रतिदिन एक लाल रंग का आसान बिछाकर उस पर दो घंटे बैठें। पानी अच्छी मात्रा में पीना इसके लिए एक अच्छा उपाय है। ऑफिस की उत्तर पश्चिम दिशा में अगर कहीं कोई नल टपक रहा हो तो उसे ठीक करवाएं। 11 सोमवार शिव मंदिर में शिवलिंग पर नारियल एवं प्रसाद चढ़ाएं। गुरुवार से शुरू करके नित्य माथे, कंठ एवं नाभि पर केसर का तिलक लगाएं। प्रतिदिन छत पर या बालकनी में ईशान कोण में बैठकर प्राणायाम करें।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।