Hindi Newsधर्म न्यूज़Vastu Tips For Home Dhan Labh Ke Upay

Vastu Tips : घर में वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान, होगा धन-लाभ

  • घर में वास्तुशास्त्र का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में चीजें रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है और परिवार में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
Vastu Tips : घर में वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान, होगा धन-लाभ

Vastu Tips : घर में वास्तुशास्त्र का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में चीजें रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है और परिवार में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है। घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार कौन- सी चीज कहां होनी चाहिए इन बातों का भी ध्यान रखना बेहद जरुरी है। वास्तुशास्त्र, घर का वास्तुशास्त्र, घर में कैसा हो वास्तु शास्त्र, घर का वास्तु, घर मे किस दिशा में क्या रखें, कैसा रखें घर का वास्तु, कौन सी दिशा में तिजोरी होगी शुभ, तिजोरी किधर रखने से बढ़ेगा पैसा, मनी प्लांट का पौधा रखे घर मे , मनी प्लांट का पौधा घर मे लाएगा पैसा, पैसा ही पैसा होगा घर ने जब सीस होगा वास्तु, वास्तु नहीं तो घर नहीं, किस दिशा में क्या रखना होगा शुभ, आज ही बदल लो वास्तु, वास्तु ही देगा खुशी, घर मे खुशी लानी है तो बदले लें घर का वास्तु। आइए जानते हैं, धन-लाभ के लिए वास्तु शास्त्र के उपाय-

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी गेट को साफ-सुथरा और सजा कर रखना चाहिए। ताकि उस गेट के रास्ते जो भी व्यक्ति अंदर जाए वो उसे सजावट को देख कर खुश हो, और अपने साथ ही साथ अंदर एक खुशहाल मन लेकर जाए।

2. घर के अंदर पर्पल कलर के गमले में एक मनी प्लांट का पौधा लगा कर रख लें।

3. अगर आपके घर मे कोई तिजोरी या अलमारी है जिसमें आप घर का सारा कैश रखते हैं तो कोशिश करें कि उस तिजोरी या अलमारी के ठीक सामने शीशा लगा ले।

4. यदि आप चाहते हैं कि आपको कभी भी धन की हानि न हो, तो घर का कोई भी नल या पाइप के अधिक दिनों तक खराब पड़ा न रहने दें बहता पानी, बहते धन को प्रदर्शित करता है।

5. घर में बंद घड़ी न रखें। बंद घड़ी को देखने से पूरा दिन खराब जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए। बंद घड़ी रखना अशुभ होता है।

डिस्क्लेमर- (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

ये भी पढ़ें:2025 मेंं हनुमान जन्मोत्सव कब है? नोट कर लें डेट, पूजा-विधि
अगला लेखऐप पर पढ़ें