Vastu Tips: ड्राइंग रूम में लगाएं इनमें से कोई 1 तस्वीर,धन-समृद्धि आने की है मान्यता
- Vastu Tips: वास्तु में घर के ड्राइंग रूम में वास्तु के नियमों का पालन करने के साथ कुछ तस्वीरों को लगाना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे रिश्तों में मिठास बढ़ती है और घर में सुख-शांति और खुशियां आती है।

Vastu Tips: सनातन धर्म में सुखी और खुशहाल जीवन के लिए वास्तु के नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। वास्तु में किचन, पूजाघर, बेडरूम समेत घर के सभी कमरों में वास्तु की कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी माना गया है। मान्यता है कि घर का वास्तु सही होने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है। पारिवारिक जीवन में किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है और परिवार के सदस्यों को तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती है। वास्तु के अनुसार, ड्राइंग रूम यानी बैठक कक्ष में वास्तु के नियमों का पालन करने के साथ तस्वीरों को लगाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। नेगेटिविटी दर्शाने वाली तस्वीरें जीवन में नकारात्मकता फैला सकती हैं। इसलिए घर में ताजमहल, रोते हुए बच्चे, हिंसक जानवर वाली तस्वीरें नहीं लगाना चाहिए। वहीं, कुछ तस्वीरों को ड्राइंग रूम में लगाना सुख-समृद्धिदायक माना गया है। आइए जानते हैं कि ड्राइंग में किन तस्वीरों को लगाना चाहिए?
पारिवारिक जीवन में सुख-शांति और खुशियों के आगमन के लिए ड्राइंग रूम में परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ हंसते-मुस्कुराते हुए फैमिली की तस्वीर लगा सकते हैं। वास्तु के अनुसार, इस तस्वीर को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं। मान्यता है कि इससे रिश्तों में मिठास बढ़ती है और गृह-क्लेश से मुक्ति मिलती है।
वास्तु एक्सपर्ट से सलाह लेकर ड्राइंग रूम में समुद्र किनारे दौड़ते हुए 7 घोड़े की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगा सकते हैं। मान्यता है कि इससे कार्यों की बाधाएं दूर होती हैं और तरक्की करने के कई अवसर प्राप्त होते हैं।
वास्तु के अनुसार, ड्राइंग रूम में घर के मुखिया के बैठने के स्थान के पीछे सुंदर पहाड़ या उड़ते हुए पक्ष की तस्वीर लगा सकते हैं। कहा जाता है कि यह तस्वीरें आत्मबल और मनोबल बढ़ाती हैं।
लिविंग रूम में उगते हुए सूरज, फल या फूलों की तस्वीरें पूर्व दीवार पर लगा सकते हैं। मान्यता है कि इससे पारिवारिक जीवन में खुशियां आती हैं।
अगर आप ड्राइंग रूम में देवी-देवता की तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो इसे घर के पूर्व-उत्तर दीवार पर लगा सकते हैं।
वास्तु के अनुसार, घोसले में अपने बच्चों के साथ बैठी हुई चिड़िया की तस्वीर ड्राइंग रूम में लगाना बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि इससे पारिवारिक जीवन में सुख-शांति और खुशियां बरकरार रहती है।