Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Vastu: Throw out 4 things from the house before Sawan, there will be financial loss

वास्तु : सावन से पहले घर से निकाल फेंके 4 चीजें, होगी धन-हानि

  • Sawan 2024 : घर में कुछ चीजें रखने से नकारात्मकता प्रवेश करती है और सुख-समृद्धि पर बुरा प्रभाव डालती है। ऐसे में सावन शुरू होने से पहले ही इन चीजों को घर से आज ही बाहर निकाल दें।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 14 July 2024 11:03 AM
share Share

सावन 2024 : धार्मिक मान्यताओं में सावन का विशेष महत्व माना जाता है। भगवान शिव को समर्पित है सावन का महीना। इन दिनों शिव परिवार की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सावन के दौरान भगवान शिव की पूजा-उपासना करने से भोले को प्रसन्न किया जा सकता है। कुछ ही दिनों में सावन का पावन पर्व 22 जुलाई से शुरू होने वाला है। वहीं, घर में कुछ चीजें रखने से नकारात्मकता प्रवेश करती है और सुख-समृद्धि पर बुरा प्रभाव डालती है। ऐसे में सावन शुरू होने से पहले ही इन चीजों को घर से बाहर निकाल फेंके।

खंडित मूर्ति

घर में या फिर मंदिर में खंडित मूर्ति रखना बेहद अशोक माना जाता है। टूटी-फूटी या जल गई मूर्ति रखने से बनने वाले काम भी बिगड़ने लगते है। इसलिए अगर आपके भी घर में खंडित मूर्तियां मौजूद हैं तो उन्हें सावन से पहले किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।

बंद घड़ी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है बंद घड़ी रखने से किस्मत भी बंद घड़ी जैसी हो जाती है। इसलिए सावन से पहले ही अपने घर से बंद घड़ी बाहर निकाल फेंके। बंद घड़ी या खराब ताला रखने से तरक्की भी रुक जाती है।

जूते चप्पल

कई बार लोग ऐसे जूते-चप्पल घर में समेट कर रखते हैं, जिन्हें वे ना तो पहनते हैं ना ही किसी काम आते हैं। वास्तु विद्या के अनुसार, कभी भी घर में फटे पुराने जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए, जिनका आप इस्तेमाल न करते हो। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है।

फटी पुस्तकें

कई लोग पूजा-पाठ से जुड़ी धार्मिक पुस्तक अपने घर में रखते हैं। वहीं, पुस्तकें जब पुरानी हो जाती हैं तो वे फटने लगती हैं। कभी भी घर में कटी-फटी या गले पन्नों वाली धार्मिक पुस्तक नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है। इन्हें बहते जल में सावन से पहले प्रवाहित कर दें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें