मां लक्ष्मी आएंगी आपके द्वार, इन वास्तु टिप्स से बढ़ता है पैसा
Vastu tips for money : घर में धन और वैभव सभी देखना चाहते हैं। मां लक्ष्मी का अपने घर में निवास हो और सुख-समृद्धि रहे, इसलिए यहां हम बता रहे हैं कुछ वास्तु टिप्स
घर में धन और वैभव सभी देखना चाहते हैं। अपने घर में मां लक्ष्मी का निवास और सुख-समृद्धि रहे इसलिए वास्तुशास्त्र में पैसा और संपत्ति बढ़ाने के कुछ टिप्स बताए गए हैं।ऐसा माना जाता है कि इन वास्तु बदलावों से धन संबंधी दिक्कते खत्म होने लगती हैं। वास्तु में उत्तर दिशा का खास महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि उत्तर कुबेर की दिशा होती है। इस दिशा को साफ रखें, सजाकर रखें, ऐसा करने से धन लाभ होता है। कुबेर की दिशा होने के कारण उत्तर में तिजोरी रखनी चाहिए। इसके अलावा ईशान कोण कोण को साफ सुथरा रखें और इनमें देवी-देवताओं की स्थापना करें, क्योंकि यह उन्हीं का स्थान हैं। अगर ये दो दिशाएं आपकी वास्तु के हिसाब से नहीं हैं, तो आपको दिक्कत होगी। इसके अलावा आपको कभी जूठे मुंह नहीं सोना चाहिए,इसससे आपके शरीर को कई बीमारियां लगती हैं। वहीं गीले पैर रखकर भी नहीं सोना चाहिए। वरना लक्ष्मीजी नाराज हो जाती हैं।
आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार आप एक ऐसा पौधा लीजिए, जो थोड़ा-सा मजबूत हो और उसकी देखभाल करें। कोशिश करें कि वो अच्छे से बढ़े। जैसे-जैसे वो बढ़ेगा आपको लाभ होगा। अपने घर में एक गमले में आलू का पौधा लगाएं। अपनी नाभि पर नित्य स्नान के बाद हल्दी लगाएं। अपने घर की दहलीज एवं मुख्य द्वार को नित्य अच्छे से साफ करें। कोशिश करें कि घर में कोई भी नल टपकता हुआ न हो। दक्षिण पूर्व दिशा में कमल पर बैठी हुई लक्ष्मीजी का चित्र लगाएं, जो सोने के सिक्के गिरा रही हों।
उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड भी रखान चाहिए, ऐसा कहा जाता है कि इससे आपकी संपत्ति बढ़ती है। उत्तर दिशा में कांच का बड़ा बाउल रखें और उसमें चांदी के सिक्के डाल दें। पूर्व-उत्तर कोने में गणेश और लक्ष्मीजी की मूर्ति रखकर पूजा करें। घर के पूर्व-उत्तर कोने में गंदगी न रखें।उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा लगाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।