यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आठ स्पेशल ट्रेन, उम्मीदवार चेक कर लें इन ट्रेन का टाइमटेबल
- UP Police Constable Recruitment examप्रयागराज। 23 अगस्त से होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इन ट्रेनों का संचालन जरूरत के अनुसार होगा। इसकी संभावित समय सारिणी रेलवे ने जारी कर दी है।
प्रयागराज। 23 अगस्त से होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इन ट्रेनों का संचालन जरूरत के अनुसार होगा। इसकी संभावित समय सारिणी रेलवे ने जारी कर दी है।
पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को है। इन तारीखों में प्रयागराज से चोपन के लिए चुनार के रास्ते ट्रेनों का संचालन होगा। इसका संचालन दोपहर तीन बजे किया जाएगा। सूबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए मेमू स्पेशल का संचालन परीक्षा के दिन शाम 630 बजे किया जाएगा। प्रयागराज से बांदा-ललितपुर वाया मानिकपुर, चित्रकूट धाम के लिए 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को स्पेशल ट्रेन रात 830 बजे रवाना होगी। इसके अलावा कानपुर-फर्रुखाबाद, कानपुर-गाजियाबाद, कानपुर-ललितपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। कानपुर से फतेहपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04130 मेमू ट्रेन का इन्हीं तारीखों में सूबेदारगंज तक भीड़ देखकर विस्तार किया जाएगा। इटावा-कानपुर मेमू को लखनऊ तक, अलीगढ़-कानपुर मेमू को बांदा तक, कानपुर-टूंडला मेमू को खुर्जा तक व फंफूद-शिकोहाबाद मेमू को जरूरत के हिसाब से टूंडला तक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को चलाने की पूरी तैयारी होगी।
परीक्षा तिथि के दिन ट्रेन नंबर 04154 कानपुर-रायबरेली शाम 430 की जगह शाम 545 बजे, ट्रेन नंबर 19812 इटावा-कोटा शाम 500 की जगह शाम छह बजे, ट्रेन नंबर 04144 कानपुर-खजुराहो शाम 420 की जगह शाम 520 बजे, 04187 कानपुर-टूंडला दोपहर 205 की जगह 315 बजे संचालित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।