Hindi Newsधर्म न्यूज़tulsi vivah par kya na karein tulsi vivah you should aviod these things

तुलसी विवाह पूजा विधि : तुलसी विवाह की पूजा में इस चीज का न करें इस्तेमाल, पूजा करते समय बरतें सावधानी

कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को तुलसी पूजन का उत्सव पूरे भारत ही नहीं अपितु विश्व भर में श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति तुलसी का विवाह भगवान श्री हरि विष्णु से श्रद्धा भाव के साथ करता है ।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 08:20 AM
share Share
Follow Us on

आज दे‌वउठनी एकादशी है। आज के दिन शाम को देवों को उठाया जाता है। इसके अलावा इस दिन तुलसी विवाह भी किया जाता है। आपको बता दें कि कार्तिक मास की एकादशी से कार्तिक मास की पूर्णिमा तक तुलसी विवाह संपन्न किया जाता है। तुलसी विवाह में तुलसी का पौधा और शालिग्राम की जरूरत होती है। कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को तुलसी पूजन का उत्सव पूरे भारत ही नहीं अपितु विश्व भर में श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति तुलसी का विवाह भगवान श्री हरि विष्णु से श्रद्धा भाव के साथ करता है । उसके पूर्व जन्म के समस्त पाप समाप्त हो जाते हैं। इसी कारण से कार्तिक मास में जगह- जगह और विधि विधान से गाजे-बाजे के साथ मंडप आदि को सुसज्जित करके मंगलचार के साथ संपन्न कराया जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि जिन दंपतियों को कोई भी संतान नहीं है । विशेषकर कन्या संतान नहीं है उनको जीवन में एक बार तुलसी का विवाह करके कन्यादान का परम पुण्य अवश्य प्राप्त कर लेना चाहिए।

आइए जानें तुलसी विवाह कराते समय किन बातों का खास ध्यान रखें-

तुलसी विवाह की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एकादशी तिथि के दिन चावल नहीं खाएं जाते हैं। यह एकादशी व्रत का सबसे बड़ा नियम है, लेकिन तुलसी विवाह में पूजा के समय में भी कच्चे चावल का इस्तेमाल भी नहीं करना है। पूजा में जहां अक्षत का इस्तेमाल करना होता है, वहां आप तिल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस दिन तुलसी पर न दो जल अर्पित करें और न ही इस दिन तुलसी के पत्र तोड़ें। इसलिए इस दिन पंचामृत में भी तुलसी दल नहीं डाले जाते हैं । तुलसी को जल अर्पित नहीं किया जाता है।

इस दिन मां तुलसी और शालिग्राम का गठबंधन भी किया जाता है। इसलिए शालिग्राम और तुलसी जी के लिए वस्त्र जरूर लाएं। इसके बाद दोनों को जयमाला भी पहनाते हैं और फेरे भी लेते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें