Shani: शनि कुंभ में मार्गी, 3 राशियों के लिए शनि की सीधी चाल लाभकारी
- Transit Shani Horoscope Saturn : शनि देव अपनी कुंभ राशि में विराजमान हैं और सीधी चाल में गोचर कर रहे हैं। शनि की शुभ स्थिति तुला समेत कुछ राशियों के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकती है।
Transit Shani Horoscope : ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायाधीश व कर्मफल दाता का दर्जा दिया गया है। कुंभ राशि का स्वामित्व शनि देव को प्राप्त है। वर्तमान में शनि देव अपनी कुंभ राशि में विराजमान हैं और सीधी चाल में गोचर कर रहे हैं। शनि की शुभ स्थिति कुछ राशियों के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होने वाली है। 15 नवम्बर के दिन से शनि कुंभ राशि में मार्गी गोचर कर रहे हैं। दृक पंचांग के अनुसार, शनि 12 जुलाई, 2025 तक मार्गी चाल में ही गोचर करेंगे। आइए जानते हैं शनि ग्रह के कुंभ राशि में मार्गी चाल में गोचर करने से किन राशियों को फायदा हो सकता-
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि की कुंभ राशि में मार्गी चाल बेहद लाभदायक रहनी वाली है। शनि देव के शुभ प्रभाव से करियर में तरक्की करेंगे। लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। आपका और आपके पार्टनर के बीच का बॉन्ड स्ट्रांग होगा। फाइनेंशियल कंडीशन भी अच्छी रहने वाली है।
तुला राशि
शनि की कुंभ राशि में सीधी चाल तुला राशि वालों के लिए फायदेमंद रहने वाली है। आपको कई सोर्स से कमाई हो सकती है। फैमिली का फुल सपोर्ट मिलने वाला है। करियर में अपनी स्किल्स के साथ आप जीत हासिल करेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ भी आपका रिश्ता बेहतर होगा।
कन्या राशि
शनि का कुंभ राशि में मार्गी स्थिति में गोचर कन्या राशि वालों आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान आप कॉन्फिडेंस से भरपूर रहेंगे। हर काम में अपना परचम लहराएंगे। भाग्य का साथ भी मिल सकता है। काफी पॉजिटिव फील करेंगे। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहने वाला है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।