Hindi Newsधर्म न्यूज़Tomorrow on Bhanu Saptami do Surya Puja time puja vidhi muhurat

कल भानु सप्तमी पर जरूर करें सूर्य पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा की विधि

  • Bhanu Saptami: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन भानु सप्तमी का व्रत रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई भी किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो भानु सप्तमी के दिन सूर्यदेव की पूजा से लाभ हो सकता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on

धार्मिक मान्यताओ के अनुसार, भानु सप्तमी का दिन सूर्य का दिन माना जाता है। इस दिन पूरे विधि-विधान से साथ भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। पंचांग के हिसाब से मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन भानु सप्तमी का व्रत रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई भी किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से लाभ हो सकता है। भानु सप्तमी का व्रत रखने से व्यक्ति को आरोग्य की भी प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं भानु सप्तमी के दिन किस विधि से सूर्य की उपासना करनी चाहिए और पूजा के शुभ मुहूर्त-

कल भानु सप्तमी पर जरूर करें सूर्य पूजा

1 सुबह-सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं और स्नान कर साफ कपड़े धारण करें।

2- गणेश जी का ध्यान करें।

3- तांबे के लोटे में जल, लाल पुष्प, लाल रोली, अक्षत और काला तिल मिलकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें।

4- अर्घ्य देते समय सूर्य मंत्र और गायत्री मंत्र पढ़ें।

5- अर्घ्य देते समय जल की धारा में देखकर सूर्य देव का दर्शन करना बेहद ही शुभ माना जाता है।

6- इसके बाद सूर्य देव को धूप या घी का दीपक दिखाएं और 3 बार परिक्रमा करें।

7- अब भोग अर्पित करने के बाद क्षमा प्रार्थना करें।

सूर्य मंत्र

  • ॐ सूर्याय नमः
  • ॐ भास्कराय नमः
  • ॐ आदित्याय नमः

भानु सप्तमी उपाय: भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने, सूर्य मंत्र का जाप करने और सूर्य चालीसा का 11 बार पाठ करने से करियर और फाइनेंशियल लाइफ में चल रही दिक्कतें समाप्त हो सकती हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें