Hindi Newsधर्म न्यूज़Today on Rakshabandhan the shadow of Panchak will start from 7 pm know the astrological opinion

आज रक्षाबंधन पर शाम 7 बजे से पंचक का साया, क्या बांध सकेंगे राखी? जानें ज्योतिषीय मत

  • Raksha bandhan muhurat time 2024: आज रक्षा बंधन के दिन भद्रा खत्म होने के बाद शाम को पंचक भी लग रहे हैं। जानें पंचक के समय क्या राखी बांध सकेंगे या नहीं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

Rakhi in panchak: हिंदू धर्म में रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना गया है। इस साल 19 अगस्त 2024 को राखी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर लंबी आयु की कामना करती हैं। बदले में भाई रक्षा का वचन और उपहार देता है। इस साल रक्षा बंधन पर सर्वार्थ सिद्धि, शोभन, रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। इतना ही नहीं इस दिन त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग, शश राजयोग व शुक्रादित्य राजयोग भी बन रहे हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन पर इस साल भद्रा के साथ पंचक का साया भी रहने वाला है। भद्रा 19 अगस्त की रात 02 बजकर 21 मिनट पर शुरू हुई थी जो कि दोपहर 01 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। भद्रा के समाप्त होने के बाद ही बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। हिंदू धर्म में भद्राकाल में राखी बांधना वर्जित माना गया है।

रक्षा बंधन पर पंचक का साया- रक्षा बंधन के दिन इस बार राज पंचक लग रहा है। राखी का त्योहार सोमवार को है और सोमवार को राज पंचक लगता है। पंचक 19 अगस्त को शाम 07 बजे से प्रारंभ होगा और 20 अगस्त की सुबह 05 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। ज्योतिषाचार्यों का मत है कि राज पंचक रक्षा बंधन के लिए ज्योतिष में शुभ माना गया है। ऐसे में पंचक के दौरान बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।

रक्षा बंधन के दिन इन नियमों का पालन करना जरूरी-

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन काले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए। काले रंग को अशुभ माना गया है। इसलिए इस दिन पीले, लाल या गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।

2. शास्त्रों के अनुसार, पुरुष व अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में राखी बांधनी चाहिए। विवाहित स्त्रियों के बाएं हाथ में राखी बांधना शुभ माना गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें