Hindi Newsधर्म न्यूज़This gem shines luck like the sun and provides relief from financial crisis

इन रत्नों को धारण करने से मिलते हैं शुभ फल, आप भी जानें इनके बारे में

  • Which stone to wear for money: रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्नों के बारे में बताया गया है जो व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहायक बनते हैं। हालांकि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले जरूर करें ये एक काम-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on

रत्न शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व वर्णित है। ज्योतिष के अनुसार, अगर रत्न को नियम-कायदों के साथ धारण किया जाए तो, वह व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में चार चांद लगा सकता है। ज्योतिषाचार्य से सलाह लेने के बाद राशिनुसार रत्न धारण करना लाभकारी होता है। रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्नों का जिक्र है जिन्हें धारण करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। आप भी जानें इन रत्नों के बारे में-

1. सुनहला रत्न पहनने के लाभ- रत्न शास्त्र में सुनहला रत्न शुभता व भाग्य का प्रतीक माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुनहला रत्न धारण करने से व्यक्ति को करियर व बिजनेस में तरक्की प्राप्त होती है। इस रत्न को शिक्षा व ज्योतिष से जुड़े लोग धारण कर सकते हैं।

2. मूंगा रत्न धारण के लाभ- मूंगा रत्न का संबंध मंगल ग्रह से है। मान्यता है कि मूंगा रत्न धारण करने से भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होती है। यह रत्न आर्थिक उन्नति दिलाता है और पैसों से जुड़ी परेशानियां खत्म होती हैं। व्यापार में भी लाभ होता है। भाग्य का साथ मिलता है।

3. जेड स्टोन पहनने से क्या होता है- रत्न शास्त्र के अनुसार, जेड स्टोन धारण करने से व्यक्ति को आर्थिक सफलता प्राप्त होती है। व्यापारियों के लिए यह रत्न लाभकारी माना गया है। कहा जाता है इस रत्न के प्रभाव से काम में मन लगता है और किस्मत भी साथ देती है। 

4. ग्रीन एवेंचयूरन धारण करने के लाभ- रत्न शास्त्र में ग्रीन एवेंचयूरन को आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाने व भाग्य चमकाने वाला रत्न माना गया है कहते हैं कि यह रत्न व्यापारियों के लिए अत्यंत लाभकारी होता है।

रत्न पहनने से पहले इस बात का रखें ध्यान- किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी विश्वसनीय ज्योतिष से सलाह या परामर्श करना जरूरी होता है। ज्योतिषाचार्य की सलाह के अनुसार ही रत्न को धारण करना चाहिए, वरना रत्न मानव जीवन पर अपना नेगेटिव प्रभाव भी डालते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें