Hindi Newsकरियर न्यूज़Telangana high court recruitment 2025 notification for technical and non technical vacancy know online apply date

तेलंगाना हाईकोर्ट में जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

  • Telangana high court recruitment 2025: तेलगांना हाईकोर्ट में टेक्निकल व नॉन टेक्निकल पदों पर एक हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। पढ़ें वैकेंसी डिटेल-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on

Telangana High Court Recruitment 2025: हाईकोर्ट में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने कोर्ट मास्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्रॉफर, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट व एग्जामनर समेत एक हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 08 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जानें वैकेंसी से जुड़ी जरूरी डिटेल-

आधिकारिक नोटिफिकेशन

पदों की संख्या व नाम:

कोर्ट मास्टर- 12

कंप्यूटर ऑपरेटर-11

असिस्टेंट- 42

एग्जामर-24

टाइपिस्ट-12

कॉपिस्ट-16

सिस्टम एनालिस्ट-20

ऑफिस सबऑर्डिनेट-75

स्टेनोग्राफर ग्रेड II- 45

टाइपिस्ट- 66

कॉपिस्ट-74

जूनियर असिस्टेंट- 340

फील्ड असिस्टेंट-66

एग्जामनर- 50

रिकॉर्ड असिस्टेंट- 52

प्रॉसेस सर्वर- 130

ऑफिस सबऑर्डिनेट- 479

तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती 2025: कैसे करें आवेदन

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in पर विजिट करें।

2. इसके बाद होम पेज पर दिए नोटिस पर क्लिक करें।

3. अलग-अलग पदों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

4. मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।

5. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।

6. सावधानी पूर्वक आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें।

7. फॉर्म सबमिट करते ही यूनिक नंबर जनरेट हो जाएगा।

8. भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

आयु सीमा- उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आयु सीमा 18-34 वर्ष निर्धारित की गई है।

लिखित परीक्षा- कुछ पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 90 प्रश्न शामिल होंगे। 50 प्रश्न जनरल नॉलेज और 40 प्रश्न जनरल अंग्रेजी के पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे। पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 120 मिनट मिलेंगे।

आवेदन फीस- विभाग की ओर से कुछ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फीस भी तय की गई है। कुछ पदों के लिए ओसी व बीसी कैटेगरी उम्मीदवारों को 600 रुपए बतौर फीस देने होंगे। जबकि एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस व एक्स सर्विसमैन के लिए फीस 400 रुपए तय की गई है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें