वृषभ लव राशिफल 2025 : नए साल में आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी? पढ़ें विस्तृत भविष्यफल
- Taurus Love Horoscope: वृषभ राशि वालों के लिए आने वाला साल सम्पन्नता, विकास और खुशहाल और प्रेम से भरा रहेगा। गुरु की चाल बदलने से आपके लव लाइफ की नई शुरुआत हो सकती है।
Taurus Love Horoscope 2025 : वृषभ राशि वालों के लिए आने वाला साल सम्पन्नता, विकास और खुशहाल और प्रेम से भरा रहेगा। गुरु की चाल बदलने से आपके लव लाइफ की नई शुरुआत हो सकती है। जबकि शनि आपके रिश्तों को और मजबूत और संतुलित बनाने में मदद करेगा। अगर आप मानसिक संतुष्टि के लिए सोच रहे है तो यह साल आपके लिए नए अवसर , विकास और मजबूत कनेक्शन लेकर आएगा।
लव राशिफल जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक
साल का पहला भाग आपके लव लाइफ में प्रेम और आशीर्वाद की भावना लेकर आएगा। आप पुराने रिश्तो को भुलाके नए रिश्तो को बना पाएंगे। अगर आप सिंगल है तो आप जल्द ही किसी से मिल सकते है जो आपसे अपने जीवन के वैल्यूज और लॉन्ग टर्म गोल्स शेयर करेगा। जो पहले से रिलेशन में है उनके लिए यह साल विश्वास और समझ को बढ़ाकर रिश्तों को भावनात्मक रूप से और मजबूत करेगा।
लव राशिफल अप्रैल 2025 से जून 2025 तक
साल के दूसरे भाग में प्यार में नए अवसर मिलेंगे। आप अपने रिलेशन में रोमांटिक फेज और पर्याप्त बातचीत का अनुभव करेंगे जो आपको आपके पार्टनर के और करीब लेकर आएगा। यह समय आपसी विश्वास, समाज और एक दूसरे के साथ रोमांटिक समय बिताने का है। अगर आप सिंगल है तो ये समय नए लोगों से मिलने के लिए बहुत ही बढ़िया है और इस समय बने रिश्ते मजबूत रहेंगे।
लव राशिफल जुलाई 2025 से सितम्बर 2025 तक
साल का मध्य काल आपकी लव लाइफ को और पैशनेट और इंटेंस बनाएगा। आपके लाइफ पार्टनर के साथ कनेक्शन और मजबूत हो जाएगा और अगर कोई मतभेद है तो वह आपसी बातचीत से दूर हो जाएगा। सिंगल जातको के लिए यह समय एक रोमांटिक फेज होगा जो उसको उसकी नियति जैसा लगेगा। भावनात्मक रूप से खुश रहेंगे।
लव राशिफल अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक
साल का आखिरी भाग आपकी लव लाइफ में शांति और सुख का अनुभव कराएगा। इस साल के आपके बनाए रिश्ते इसी तरह मजबूती से खिलते रहेंगे। अगर आप एक रिश्ते में बंधे हैं तो आपके एक परफेक्ट सुखद अनुभव का एह्साह होगा। यह समय आपको अपने भवष्य के बारे में सोचने का है।
2025 के लिए की मंत्र
विश्वास और धैर्य से से रिश्ते में प्रेम बढ़ता है।
डॉ. जे.एन.पाण्डेय
वैदिक ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ
ई-मेल: djnpandey@gmail.com
फोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।