Hindi Newsधर्म न्यूज़Surya ke upay: Do these 3 things every Sunday, your luck will shine with the blessings of the Sun

हर रविवार करें 3 काम, सूर्य की कृपा से चमक उठेगी किस्मत

  • Surya ke upay, Sunday upay : रविवार के दिन सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। आइए जानते हैं रविवार को किस विधि से सूर्य की पूजा की जानी चाहिए और सूर्य ग्रहको मजबूत बनाने के 3 खास उपाय।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली,लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 30 June 2024 06:24 AM
share Share

Surya ke upay, Sunday upay, रविवार के उपाय : धार्मिक मान्यताओ के अनुसार, रविवार का दिन सूर्य देव का दिन माना जाता है। इस दिन पूरे विधि-विधान से साथ भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। मान्यता है ग्रहों के राजा सूर्य की स्थिति कुंडली में शुभ रहे तो नौकरी में तरक्की के योग बनते हैं। घर की सुख-समृद्धि बढ़ती है। रविवार के दिन सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। आइए जानते हैं रविवार को किस विधि से सूर्य की उपासना की जानी चाहिए और सूर्य को मजबूत बनाने के 3 असरदार उपाय -

रविवार की पूजा-विधि

1 सुबह-सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं और स्नान कर साफ कपड़े धारण कर लें। 

2- गणेश भगवान का ध्यान करें।

3- तांबे के लोटे में जल, लाल पुष्प, लाल रोली, अक्षत और काला तिल मिलकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें।

4- अर्घ्य देते समय सूर्य मंत्र और गायत्री मंत्र पढ़ सकते हैं। 

5- अर्घ्य देते समय जल की धारा में देखकर सूर्य देव का दर्शन करना बेहद ही शुभ माना जाता है।

6- इसके बाद सूर्य देव को धूप या घी का दीपक दिखाएं और 3 बार परिक्रमा करें।

7- अब भोग अर्पित करें। 

8- अंत में क्षमा प्रार्थना करें।

सूर्य देव मंत्र

ॐ सूर्याय नमः

ॐ भास्कराय नमः

ॐ आदित्याय नमः

रविवार का उपाय

रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने, सूर्य मंत्र का जाप करने और सूर्य चालीसा का 11 बार पाठ करने से करियर और फाइनेंशियल लाइफ में चल रही दिक्कतें समाप्त हो सकती हैं। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है।    

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें