Hindi Newsधर्म न्यूज़You might not know these special things about the person named after the letters P K A

P, K, A अक्षर के नाम व्यक्ति के बारे में ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप

ज्योतिष शास्त्र की मदद से किसी व्यक्ति का स्वभाव, उसके जीवन और उनसे जुड़े फैसलों के बारें में आसानी से पता लगाया जा सकता है।

Archana Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Sep 2022 02:00 PM
share Share
Follow Us on

ज्योतिष शास्त्र वेदों जितना ही प्राचीन है। भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मदद से किसी व्यक्ति के ग्रह- नक्षत्रों की दशा के बारे में पता चलता है। ग्रह- नक्षत्रों की चाल को देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का भूत, वर्तमान और भविष्य कैसा हो सकता है।

ज्योतिष शास्त्र की मदद से किसी व्यक्ति का स्वभाव, उसके जीवन और उनसे जुड़े फैसलों के बारें में आसानी से पता लगाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके स्वभाव के बारें में बहुत कुछ बताता है।

दरअसल किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसकी राशि को बताता है। जन्म समय के आधार पर ज्योतिष हर व्यक्ति को एक शुभ अक्षर बताते हैं। जिससे उस व्यक्ति का नामकरण किया जाता है। कोई भी व्यक्ति असल में कैसा होगा या उसका भाग्य कैसा रहेगा। इन सभी बातों का पता, उसके कुंडली के नाम पर आधारित होता है। आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य का होगा कि कुंडली के नाम से हर व्यक्ति की पसंद -नापसंद जीवन के अहम फैसले और क्षमताओं का अनुमान लगता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव गुण दोष का उसकी कुंडली से गहरा संबंध है।

P या प-   इस अक्षर से शुरू होने वाले लोग अक्सर बहुत मजाकिया किस्म के होते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है। यह पढ़ाई में काफी तेज होते हैं। यह हाजिर जवाब और तेज दिमाग वाले होते हैं। यह काफी मेहनती और लगन से काम करते हैं जिसकी वजह से इन्हें बहुत अपने भविष्य को बेहद कामयाबी हासिल करते हैं। दरअसल यह ज्यादातर अपने भविष्य की चिंताओं की वजह से परेशान रहते हैं।

K या क - इस अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरु होता है वह लोग बेहद तेज दिमाग के होते हैं। बचपन से यह लोग अपने काम और मेहनत की प्रशंसा के लिए प्रसंशा पाते रहते हैं। यह हर फैसला बेहद सोच समझ कर लेते हैं। इनकी यही अद्भुत क्षमता इन्हें पढ़ाई लिखाई और कला के क्षेत्र में तरक्की दिलाती है। यह जीवन में काफी तरक्की पाने वाले होते हैं।

A या अ - इस अक्षर के नाम वाले लोगों को बहुत अधिक प्रभावशाली माना जाता है। अ नाम के लोग आत्मविश्वास से भरे और दृढ़ संकल्प वाले होते हैं। यह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं। इनका व्यक्तित्व बेहद प्रभावशाली होता है। यह जीवन में बहुत कम उम्र में अपना करियर डिसाइड कर लेते हैं। जिसकी वजह से इन्हें बहुत सफलता मिलती है। यह अपने लाइफ में क्या करना चाहते हैं यह बातें जल्दी किसी से शेयर नहीं करते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें