Hindi Newsधर्म न्यूज़When will Sakat Chauth Vrat in 2024 know moon in Leo zodiac chand nikalne ka samay

Sakat Chauth 2024 date: सकट चौथ पर चंद्रमा रहेंगे सिंह राशि में, माताएं इस समय कर सकेंगी दर्शन

Sakat Chauth Vrat in 2024 kab hai:साल 2024 में माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 29 जनवरी को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से शुरू हो रही है और चतुर्थी तिथि का समापन 30 जनवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा। इ

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 10:43 AM
share Share
Follow Us on

सकट चतुर्थी का व्रत इस साल 29 जनवरी को रखा जाएगा। हर साल सकट चौथ का व्रत माघ मास की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और उनकी सलामती की कामना करती हैं। इस व्रत में निर्जला रहा जाता है और शाम को चंद्रमा को देखकर व्रत खोला जाता है। 

उदया तिथि के अनुसार कब है सकट चौथ का व्रत
साल 2024 में माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 29 जनवरी को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से शुरू हो रही है और चतुर्थी तिथि का समापन 30 जनवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि के अनुसार 29 जनवरी को ही व्रत रखा जाएगा।

चन्द्रमा किस राशि में होंगे और चांद कब निकलेगा
इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोला जाता है । इसलिए माताएं चंद्रमा का बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस साल सकट चौथ पर चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे और 30 जनवरी तक इसी राशि में विचरण करेंगे। इसके अलावा जहां चंद्र दर्शन की बात है तो रात 9 बजकर 10 मिनट पर चंद्रमा का उदय होगा । इसी समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जा सकता है।

2024 में सकट चौथ व्रत का चंद्रोदय टाइम-

  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 29, 2024 को 06:10 ए एम बजे
  • चतुर्थी तिथि समाप्त - जनवरी 30, 2024 को 08:54 ए एम बजे
  • चन्द्रोदय समय - 09:10 पी एम (देश के अलग-अलग हिस्सों में चंद्रोदय का समय अलग होता है)
  • ॐ गणपतए नम: का करें जाप- सकट चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करके भगवान गणेश की पुष्प, दूर्वा, लड्डू आदि से विधि-विधान पूर्वक पूजा करनी चाहिए। विघ्नों को हरने वाले भगवान गणेश के मंत्र ॐ गणपतए नम: का जाप करना चाहिए। संतान की लंबी आयु के लिए सकट चौथ व्रत की कथा सुननी चाहिए। रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करना चाहिए।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें