साल 2024 में कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, जान लें आने वाले 5 सालों में सकट चौथ व्रत की तिथियां
Sakat Chauth Vrat Date 2024: सकट चौथ व्रत में भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा की जाती है। इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर संतान की खुशहाली की कामना की जाती है।
Sakat Chauth Vrat Date 2024: संतान और परिवार की सलामती के लिए रखा जाने वाला सकट चौथ व्रत 10 जनवरी 2023, मंगलवार यानी आज है। कहते हैं कि सकट चौथ व्रत करने से संतान के संकट कटते हैं। इस व्रत के प्रभाव से संतान के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। सकट चौथ को संकटा चौथ, माघी चौथ, तिल चौथ और तिलकुट चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। सकट चौथ के दिन भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि सकट चौथ व्रत रखने से भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जानें साल 2024 में कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत व आने वाले पांच सालों में सकट चौथ व्रत की तिथियां-
साल 2024 में कब है सकट चौथ व्रत-
साल 2024 में सकट चौथ व्रत 29 जनवरी, सोमवार को रखा जाएगा।
सकट चौथ व्रत शुभ मुहूर्त 2024-
साल 2024 में माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 29 जनवरी को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से प्रारंभ होगी। चतुर्थी तिथि का समापन 30 जनवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा।
2024 में सकट चौथ व्रत का चंद्रोदय टाइम-
साल 2024 में सकट चौथ के दिन चंद्रोदय समय रात 09 बजकर 10 मिनट पर होगा।
आने वाले पांच सालों में कब-कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत-
साल 2024 में सकट चौथ व्रत डेट- 29 जनवरी
साल 2025 में सकट चौथ व्रत डेट- 17 जनवरी
साल 2026 में सकट चौथ व्रत डेट- 6 जनवरी
साल 2027 में सकट चौथ व्रत डेट- 25 जनवरी
साल 2028 में सकट चौथ व्रत डेट- 15 जनवरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।