ऋषि पंचमी, राधा अष्टमी और एकादशी व्रत का पंचांग यहां पढ़ें
यह सप्ताह पर्व और त्योहारों के लिहाज से बहुत खास है। इस पर्व में श्रृषि पंचमी, राधा अष्टमी और पद्मा एकादशी व्रत पड़ रहे हैं। जिस तरह जन्माष्टमी का महत्व होता है, उसी तरह बरसाने में राधा अष्टमी का मह
यह सप्ताह पर्व और त्योहारों के लिहाज से बहुत खास है। इस पर्व में श्रृषि पंचमी, राधा अष्टमी और पद्मा एकादशी व्रत पड़ रहे हैं। जिस तरह जन्माष्टमी का महत्व होता है, उसी तरह बरसाने में राधा अष्टमी का महत्व है। इसके अलावा एकादशी व्रत 25 सितंबर को मनाया जाएगा। पढ़ें इस सप्ताह के व्रत और त्योहार
19 सितंबर (मंगलवार) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी दोपहर 01.44 मिनट तक, भद्रा दोपहर 01.44 मिनट तक। गणेश चतुर्थी, सिद्धि विनायक व्रत।
20 सितंबर (बुधवार) भाद्रपद शुक्ल पंचमी दोपहर 02.17 मिनट तक, ऋषि पंचमी। संवत्सरी महापर्व (जैन)।
21 सितंबर (गुरुवार) भाद्रपद शुक्ल षष्ठी दोपहर 02.15 मिनट तक, सूर्य षष्ठी व्रत। गंडमूल दोपहर 03.35 मिनट से।
22 सितंबर (शुक्रवार) भाद्रपद शुक्ल सप्तमी दोपहर 01.36 मिनट तक, मुक्ता भरण सप्तमी। ललिता सप्तमी। अपराजिता सप्तमी। श्री महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ। गंडमूल विचार।
23 सितंबर (शनिवार) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी दोपहर 12.18 मिनट तक, श्री राधा अष्टमी। श्री दधीचि जयंती। शक आश्विन प्रारंभ।
24 सितंबर (रविवार) भाद्रपद शुक्ल नवमी प्रात 10.24 मिनट तक, श्री भागवत सप्ताह पाठ आरंभ।
25 सितंबर (सोमवार) भाद्रपद शुक्ल दशमी प्रात 07.56 मिनट तक, पद्मा एकादशी व्रत (स्मार्त)। एकादशी तिथि का क्षय।
पं. ऋभुकांत गोस्वामी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।