Hindi Newsधर्म न्यूज़vishnu aarti om jai jagdish hare

Vishnu Aarti: आज एकादशी पर करें विष्णु जी की आरती, ओम जय जगदीश हरे

Ekadashi Aarti: बिना आरती के पूजा का समापन नहीं होता है। इसलिए अजा एकादशी पर पूजा उपासना और व्रत की कथा का पाठ करने के बाद पूरी श्रद्धा के साथ विष्णु भगवान की ओम जय जगदीश हरे आरती करें।

Shrishti Chaubey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 02:40 PM
share Share

Vishnu Ji Ki Aarti: अजा एकादशी पर विशेष रूप से विष्णु भगवान की विधिवत पूजा उपासना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि आज एकादशी का व्रत रखने और श्री हरि विष्णु का ध्यान करने से पापों का नाश हो जाता है। वहीं, आज रविवार के दिन अजय एकादशी का व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बिना आरती के पूजा का समापन नहीं होता है। इसलिए अजा एकादशी पर पूजा उपासना और व्रत की कथा का पाठ करने के बाद पूरी श्रद्धा के साथ विष्णु भगवान की ओम जय जगदीश हरे आरती करें।

अजा एकादशी शुभ मुहूर्त 
कृष्ण पक्ष की एकादशी शुरुआत- 09 सितंबर रात्रि 07 बजकर 17 मिनट पर 
कृष्ण पक्ष की एकादशी समाप्त- 10 सितंबर रात्रि 09 बजकर 28 मिनट पर 
व्रत पारण समय- 11 सितंबर सुबह 6 बजकर 10 मिनट के बाद 

Vishnu Ji Ki Aarti- Om Jai Jagdish Hare
ओम जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥ ओम जय जगदीश हरे।
जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का। स्वामी दुःख विनसे मन का।
सुख संपत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥ ओम जय जगदीश हरे।
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी। स्वामी शरण गहूं मैं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ओम जय जगदीश हरे।
तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।
स्वामी तुम अन्तर्यामी। पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ओम जय जगदीश हरे।
तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता। स्वामी तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ओम जय जगदीश हरे।
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति। स्वामी सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति॥ ओम जय जगदीश हरे।
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे। स्वामी तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ओम जय जगदीश हरे।
विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा। स्वामी पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, संतन की सेवा॥ ओम जय जगदीश हरे।
श्री जगदीश जी की आरती, जो कोई नर गावे। स्वामी जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥ ओम जय जगदीश हरे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें