Hindi Newsधर्म न्यूज़Vijayadashami 2022 There is a tradition of eating paan ka bedda and offering it to Hanuman ji on the day of Dussehra

दशहरे के दिन पान का बीड़ा खाने और हनुमान जी को अर्पित करने की है परंपरा

दशहरे के दिन पान की बीड़ा खाने और हनुमान जी को अर्पित करने की परंपरा है। इस दिन हनुमान जी को शाम के समय स्वच्छ कपड़े पहनकर पान की बीड़ा अर्पित करें। इसके बाद चमेली के तेल का दीपक चलाएं। ऐसा कहा जाता ह

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 5 Oct 2022 10:42 AM
share Share

दशहरे के दिन पान की बीड़ा खाने और हनुमान जी को अर्पित करने की परंपरा है। इस दिन हनुमान जी को शाम के समय स्वच्छ कपड़े पहनकर पान की बीड़ा अर्पित करें। इसके बाद चमेली के तेल का दीपक चलाएं। ऐसा कहा जाता है कि बजंरग बली को पान अर्पित करके भगवान सभी कष्टों को हर लेते हैं और जीवन में सुख समृद्धि देते हैं। इसके अलावा दशहरे के लिए पान को खाने की परंपरा है।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया तो लोगों ने पान खाकर खुशी व्यक्त की। पान  एक तरह से जीत और मान-सम्मान देने का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा नवरात्र की सप्तमी को माता रानी को भी पान का बीड़ा अर्पित करने की परंपरा है। इसलिए पान का पूरा पीड़ा बनवाकर दशहरे पर हनुमान जी अर्पित किया जाता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें