Hindi Newsधर्म न्यूज़Venus Transit: The luck of these zodiac signs will change from November 30 Venus will give tremendous benefits

Venus: 30 नवंबर से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, शुक्र देंगे जबरदस्त लाभ

Venus Transit, Gochar: ऐश्वर्य, सौंदर्य, प्रेम और वैभव के कारक माने जाते हैं शुक्र, जो अपनी मूल त्रिकोण राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र का ये गोचर बेहद खास है, जिससे कुछ राशियों को काफी फायदा हो सकता है

Shrishti Chaubey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Nov 2023 01:53 PM
share Share

Shukra Gochar 2023: सभी ग्रह अपनी चाल बदलते रहते हैं, जिसका असर 12 राशियों पर पड़ता है। कल 30 नवंबर के दिन शुक्र अपनी चाल बदलेंगे। ऐश्वर्य, सौंदर्य, प्रेम और वैभव के कारक माने जाते हैं शुक्र, जो अपनी मूल त्रिकोण राशि में प्रवेश करेंगे। तुला राशि में शुक्र का गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद ही लाभदायक माना जा रहा है। शुक्र देव तुला राशि में रात 01 बजकर 06 मिनट पर प्रवेश करेंगे। शुक्र तुला के स्वामी ग्रह माने जाते हैं। ऐसे में तुला में शुक्र का गोचर इन राशियों के लिए काफी प्रॉफिटेबल माना जा रहा है-

मेष राशि
शुक्र के तुला में प्रवेश करने से मेष राशि के जातकों को विशेष रूप से फायदा मिलेगा। यह समय किसी प्रॉपर्टी या बिजनेस में निवेश करने के लिए अच्छा माना जा रहा है। वहीं, परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध गहरे होंगे। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और धन का आगमन भी होगा। लव लाइफ में रोमांस भी बना रहेगा। सिंगल लोगों के जीवन में किसी स्पेशल की एंट्री हो सकती है। 

तुला राशि
अपनी स्वराशि में शुक्र के प्रवेश करने से तुला राशि वालों को बम्पर लाभ मिल सकता है। रुके हुए काम बनने लगेंगे। शुक्र की कृपा से जीवन में प्रेम बना रहेगा। धन की कमी नहीं होगी और रुका हुआ धन वापस भी मिलेगा। अपनी सेहत का ख्याल रहें। वहीं, करियर लाइफ से जुड़ा आपको ऐसा कोई सरप्राइज मिल सकता है, जिससे यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। 

मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह का यह गोचर बेहद ही लकी माना जा रहा है। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा । जीवनसाथी के साथ संबंध और गहरे होंगे। विदेश यात्रा पर जाने का योग भी बनता दिख रहा है। कुल मिलाकर ये समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें