Venus Transit in Gemini 2024: Shukra gochar impact on 6 zodiac signs 6 जुलाई तक दो राशियां पाएंगी शुक्र का वैभव, पढ़ें 6 राशियों का हाल, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Venus Transit in Gemini 2024: Shukra gochar impact on 6 zodiac signs

6 जुलाई तक दो राशियां पाएंगी शुक्र का वैभव, पढ़ें 6 राशियों का हाल

Venus Transit in Gemini 2024 Shukra gochar: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि 12 जून 2024 दिन बुधवार को दिन में 10:30 बजे के बाद सौंदर्य, सौभाग्य साहित्य, प्रेम, आकर्षण, कला, सुख, वीणा, वाद्य यंत्र, सितार

Anuradha Pandey पं दिवाकर त्रिपाठी, नई दिल्लीWed, 12 June 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on
6 जुलाई तक दो राशियां पाएंगी शुक्र का वैभव, पढ़ें 6 राशियों का हाल

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि 12 जून 2024 दिन बुधवार को दिन में 10:30 बजे के बाद सौंदर्य, सौभाग्य साहित्य, प्रेम, आकर्षण, कला, सुख, वीणा, वाद्य यंत्र, सितार, सिनेमा, कोमल वस्तु, श्रृंगार एवं सुगंधित पदार्थ के कारक ग्रह शुक्र का गोचर अपनी स्वराशि वृष से बुध की राशि मिथुन में होगा। मिथुन राशि मे भी शुक्र देव अपना संपूर्ण प्रभाव दे पाने में कामयाब होंगे। मिथुन राशि में गोचर करते हुए शुक्र पर किसी भी क्रूर ग्रह की दृष्टि नहीं पड़ेगी। ऐसे में शुक्र अपना संपूर्ण प्रभाव 6 जुलाई 2024 तक मिथुन राशि में रहकर प्रभाव स्थापित करेगा। शुक्र के मिथुन राशि मे गोचर का मेष से लेकर सिंह राशि पर क्या प्रभाव होगा।

मेष :- धनेश सप्तमेश होकर धन पराक्रम भाव में गोचर करेगा। परिणाम स्वरुप जीवनसाथी के सहयोग सानिध्य में वृद्धि। प्रेम संबंधों में सुधार । दैनिक लाभ में वृद्धि संभव । साझेदारी के कार्यों से लाभ के स्थिति। पारिवारिक कार्यों में प्रगति की स्थिति बन सकती है। आंतरिक डर की संभावना भी बनी रहेगी।

वृष :- लग्नेश एवं रोगेश होकर धन भाव में गोचर करेंगे । परिणाम स्वरुप पारिवारिक कार्यों में वृद्धि की संभावना बनेगी। वाणी व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल होगा। पेशाब संबंधित समस्या में वृद्धि संभव है। मनोबल में सकारात्मक बनी रहेगी। धन संबंधित कार्यों में प्रगति होगा।

मिथुन :- व्ययेश एवं पंचमेश होकर लग्न भाव में स्वगृही गोचर करेंगा। परिणाम स्वरुप मानसिक प्रसन्नता में वृद्धि होगी। बौद्धिक क्षमता के आधार पर कार्यों में प्रगति की संभावना बनेगी। दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों में सुधार होगा। दैनिक आय में वृद्धि की स्थिति बनेगी। भौतिक संसाधनों की प्राप्ति होगी।

कर्क :- लाभेश एवं सुखेश होकर व्यय भाव में गोचर आरंभ करेंगे । परिणाम स्वरुप भोग विलासिता के खर्च में वृद्धि संभव है। अति घनिष्ठ व्यक्ति से तनाव की स्थिति बन सकती है। आर्थिक वृद्धि के लिए अधिक श्रम की आवश्यकता होगी। सुख के संसाधनों पर खर्च बढ़ेगा । माता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

सिंह :- पराक्रमेश एवं राज्येश होकर लाभ भाव में स्वगृही गोचर करेगा। परिणाम स्वरुप आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। व्यापारिक गतिविधियों में सुधार होगा । नौकरी तथा व्यवसाय में परिवर्तन एवं प्रगति होगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। भाई बहनों तथा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।