कुंडली में बैठा शुक्र ग्रह आपकी राशि को कर रहा है प्रभावित, जानें इसे कैसे करें मजबूत
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को भोग विलासिता, वैवाहिक जीवन आदि का कारक माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होता है तो उसे सभी तरह की सुख सुविधाएं प्राप्त होती है।
वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम और सुख का कारक माना जाता है। शुक्र ग्रह की स्थिति से इस बात की जानकारी प्राप्त होती है कि किसी व्यक्ति का वैवाहिक जीवन आनंदमय होगा या कलहपूर्ण। शुक्र ग्रह की मदद से पता चलता है कि महिलाओं को अपने लिए कैसे जीवनसाथी की तलाश होती है और पुरुष किस तरह की महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं।
शुक्र वृषभ और तुला राशि का स्वामी है। मीन इसकी उच्च राशि जबकि कन्या इसकी नीच राशि है। शुक्र 27 नक्षत्रों में से भरणी, पूर्वा फाल्गुनी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्रों का स्वामी है। ग्रहों में बुध और शनि शुक्र के मित्र और सूर्य और चंद्रमा शत्रु ग्रह माने जाते हैं। यदि शुक्र, सिंह राशि में स्थित है। सिंह राशि का स्वामी सूर्य है। सूर्य, शुक्र का शत्रु है। इस स्थिति में सिंह राशि को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यदि इसी स्थिति में शुक्र पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में हो तो शुक्र की वजह से उत्पन्न दोषों में कुछ कमी देखने को मिल सकती है।
शुक्र आठवें और नौवें भाव का स्वामी हो तो ऐसे जातक बेहद आकर्षक स्वभाव के होते हैं। शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग -विलास, शोहरत, कला, सौंदर्य, रोमांस और जुनून का कारक माना जाता है।
यदि किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति, शुक्र और मंगल एक साथ होते हैं तो इस राशि के जातक का जीवन बेहद अस्थिर होता है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो पति या पत्नी दोनों में से किसी की मृत्यु भी हो सकती है।
शुक्र दूसरे और सातवें भाव पर स्वामी हो तो जातक वित्त, पारिवारिक जीवन की प्राप्ति होती है।
चौथे भाव पर शुक्र हो तो जातक को उच्च पद प्राप्त होता है। ऐसे व्यक्ति के अनेक मित्र होते हैं और जीवन भौतिक सुख- सुविधाओं से भरा हुआ होता है।
बारहवें भाव पर शुक्र हो तो ऐसे जातक का वैवाहिक जीवन आनंद से भरा होता है। बारहवें भाव में बैठे शुक्र वाले पुरुष का जीवन आलस्य होते हैं वहीं ऐसी महिलाओं का जीवन जटिलताओं से घिरा हुआ होता है।
शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए उपाय
1. शुक्रवार के दिन शाम के समय सफेद अन्न और वस्त्र का दान करें।
2. प्रतिदिन भोर में उठकर ॐ श्रीं श्रीयै नमः मंत्र का 108 बार के
जाप करें।
3. हमेशा आकर्षक दिखने के लिए सफेद रंग के वस्त्र पहने और गुलाब की सुगंध का प्रयोग करें।
4. अपने आस पास फूल रखें, हीरा और जिरकॉन धारण करें।
5. खाने में सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।