Hindi Newsधर्म न्यूज़Vakri Shani 2022: Saturn will retrograde from June what will happen to the shani sadesati kumbh makar meen zodiac signs of Saturn read the full condition of the zodiac signs - Astrology in Hindi

Vakri Shani 2022: जून से शनि वक्री, शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों के कैसे कटेंगे दिन?, पढ़ें राशियों का पूरा हाल

अगर आप मेहनत करते हैं और आपको मेहनत का फल नहीं मिलता है, तो ये कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपके शनि की साढ़ेसाती की दशा की ओर इशारा करते हैं। आपके सामने आर्थिक और निजी समस्याएं अचानक से आकर खड़ी होने लगती है

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 June 2022 05:03 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप मेहनत करते हैं और आपको मेहनत का फल नहीं मिलता है, तो ये कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपके शनि की साढ़ेसाती की दशा की ओर इशारा करते हैं। आपके सामने आर्थिक और निजी समस्याएं अचानक से आकर खड़ी होने लगती हैं। शनि के वक्री यानी विपरीत दिशा में चलने पर शनि देव का असर शनि की साढ़ेसाती की राशियों पर भी पड़ेगा। न्यायधीश कहे जाने वाले शनिदेव 5 जून से वक्री हुए हैं। वक्री होने पर शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों पर काफी कुछ प्रभाव होगा, जिससे इन राशियों की मुश्किलें और भी बढ़ जाएगीं। शनि जयंती के दिन इनका उपाय किए जाने के बाद से काफी कुछ राशियों को राहत मिली होगी, लेकिन हर शनिवार शनि के उपाय किए जाने जरुरी है। 

इसके लिए हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ कराना चाहिए। शनिवार के दिन तेल में अपनी परछाई देखकर दान करना चाहिए। गरीबों और जरुरतमंदों को खाना देना चाहिए। इस दिन शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। इन उपायों से भी बढ़कर है कि शनि के साढ़ेसाती वाली राशियों मकर, कुंभ और मीन राशियों को किसी का भी दिन नहीं दुखाना चाहिए। जितना हो सके दूसरों की मदद करो। अपने हमेशा गरीबों को खाना आदि देते रहें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें