Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttarakhand Board UBSE class 10th and 12th Results to be declared today

Uttarakhand Board Results 2018: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित

Uttarakhand Board UBSE Class 10th, Class 12th Result 2018 : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 26 May 2018 11:29 AM
share Share
Follow Us on

Uttarakhand Board UBSE Class 10th, Class 12th Result 2018 : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ livehindustan.comesults पर भी क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

हाईस्कूल में 146166 तो इंटरमीडिएट में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। पिछले साल की तुलना में इस बार शिक्षा बोर्ड पांच दिन पहले ही परीक्षाओं के परिणाम जारी कर रहा है।

प्रदेश के 1309 केंद्रों पर 5 से 26 मार्च तक हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाएं हुई थी। एक अप्रैल से पांच हजार शिक्षक 30 मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का कार्य कर रहे हैं। विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के अपर सचिव नवीन चंद्र पाठक ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों में मंगलवार तक 70 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी हैं। अब पांच दिन और बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं चेक की जानी है।

 


उन्होंने बताया कि करीब 21 दिनों में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं समाप्त हो गई थी। 15 अप्रैल के बाद बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरू करेगा। संयुक्त सचिव बृज मोहन रावत ने बताया कि वर्ष 2017 में 31 मई को रिजल्ट जारी किया गया था। इस बार परीक्षाएं जल्दी समाप्त हुई है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड 25 या 26 मई को रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है। आगामी दिनों में सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के दौरान तिथि की घोषिणा की जाएगी। 


रामनगर। इस बार हाईस्कूल और इंटर में नौ विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। अपर सचिव नवीन चंद्र पाठक ने बताया कि बोर्ड की एक कमेटी नकल के मामले की जांच करेगी। इसके बाद ही नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों रिजल्ट जारी किया जाएगा। गंभीर मामले में संबंधित विद्यार्थी की परीक्षा निरस्त कर दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें