Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttarakhand Board reorganized the syllabus by cutting 30 percent - Astrology in Hindi

उत्तराखंड बोर्ड ने 30 फीसदी कटौती कर पाठ्यक्रम को किया पुनर्गठित

उत्तराखंड बोर्ड ने 9वीं से 12 तक कि कक्षाओं के पाठ्यक्रम को 30 फीसदी कटौती कर पुनर्गठित किया है। उत्तराखंड बोर्ड सचिव ने एसओपी जारी कर सभी जिलों के संबंधित अधकारियों को पुनर्गठित पाठ्यक्रम के आधार पर...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नैनीतालFri, 17 Sep 2021 11:45 PM
share Share

उत्तराखंड बोर्ड ने 9वीं से 12 तक कि कक्षाओं के पाठ्यक्रम को 30 फीसदी कटौती कर पुनर्गठित किया है। उत्तराखंड बोर्ड सचिव ने एसओपी जारी कर सभी जिलों के संबंधित अधकारियों को पुनर्गठित पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को सचिव नीता तिवारी ने एसओपी जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के चलते विगत वर्ष छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका था। इसके चलते बोर्ड ने पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की। इस भी कोरोना की दूसरी लहर के चलते छात्रों का पाठ्यक्रम तय समय के अनुसार नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए बोर्ड ने विगत वर्ष के पाठ्यक्रम को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि संबंधित पाठ्यक्रम के आधार पर ही गृह और बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें