यूपी लोक सेवा आयोग: छह माह बीते, नहीं आया एलटी ग्रेड भर्ती परिणाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती परीक्षा का परिणाम परीक्षा के छह माह बाद भी घोषित न होने से प्रतियोगी छात्रों का आक्रोश एक बार फिर बढ़ गया है।...
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती परीक्षा का परिणाम परीक्षा के छह माह बाद भी घोषित न होने से प्रतियोगी छात्रों का आक्रोश एक बार फिर बढ़ गया है। इसलिए प्रतियोगियों ने छह फरवरी को आयोग दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
इससे पूर्व प्रतियोगी परिणाम की मांग को लेकर चार बार आयोग दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर चुके हैं। पिछले माह हुए प्रदर्शन के दौरान आयोग के अफसरों ने कहा था कि सात फरवरी तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। प्रतियोगी छात्रों को आयोग से जानकारी मिली है कि परिणाम जारी करने की अभी कोई तैयारी नहीं है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा से जुड़े छात्रों ने बुधवार की सुबह 11 बजे आयोग दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने की घोषणा की है। मोर्चा के संयोजक विक्की खान और मोर्चा कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने प्रतियोगियों से इसमें शामिल होने की अपील की है। एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों के लिए भर्ती परीक्षा पिछले वर्ष 29 जुलाई को हुई थी। इसमें आवेदन करने वाले 763317 परीक्षार्थियों में 52 प्रतिशत शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।