यूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक व्यवस्था दुरुस्त कराएं
यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र डबल लॉक आलमारी में रखे जाएंगे। इसकी एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक तो दूसरी वाह्य केंद्र व्यस्थापक के पास होगी। इस आलमारी पर सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी। सभी केंद्र...
यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र डबल लॉक आलमारी में रखे जाएंगे। इसकी एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक तो दूसरी वाह्य केंद्र व्यस्थापक के पास होगी। इस आलमारी पर सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी। सभी केंद्र व्यवस्थापक सीसीटीवी व वायस रिकार्डर को दुरुस्त करा लें। सोमवार को इसका परीक्षण किया जाएगा। यह बातें डीआईओएस सर्वदानंद ने जीआईसी सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में 214 केंद्र व्यवस्थापकों से कही।
कहा कि सभी प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक 24 मार्च से होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां कर लें। प्रश्नपत्रों की आलमारी को प्रतिदिन सील करना अनिवार्य होगा। आंतरिक सचल दल, कक्ष निरीक्षक, सीसीटीवी, डीवीआर के आईपी एड्रेस, यूजर आईडी,पासवर्ड की सूचना जीआईसी कंट्रोल रूम में जमा कर दें। सोमवार को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता की जांच करेगी। डीआईओएस ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से निदेशालय और बोर्ड से लगाई जाएगी। परीक्षा अवधि में केंद्र पर किसी को अपने पास मोबाइल रखने की छूट नहीं है, कहा कि डीएम की अध्यक्षता में 16 मार्च को केंद्र व्यस्थापकों की बैठक हादीहाल में होगी। संचालन संतोष मिश्र ने किया। इस अवसर पर एडीआईओएस इनारू प्रसाद, प्रधानाचार्य डॉ.रामकुमार पांडेय, जटाशंकर यादव, राजकुमार सिंह, गरिमा श्रीवास्तव, डॉ.राघवेंद्र पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, डॉ.अनुपम ओझा, राजेंद्र नाथ मिश्र, सुनील शुक्ल, डॉ.पीडी शुक्ल, राधेश्याम दूबे, हरिशंकर, राकेश शुक्ल, अवधेश विश्वकर्मा, डॉ.अमिताभ, सुधाकर पांडेय, बद्री नाथ यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।