Hindi Newsकरियर न्यूज़up board 10th 12th result 2024 released know pass percentage and overall result direct link

UP Board 10th 12th Result 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, डायरेक्ट लिंक

up board 10th 12th result 2024 :  यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in पर चेक करें।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 02:39 PM
share Share

UP Board 10th 12th Result 2024 Declared : यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in के अलावा लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकेगा। नीचे दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर डालकर परिणाम चेक कर सकेंगे।

विद्यार्थी रोल नंबर डालकर अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 10वीं में 89.55 प्रतिशत पास हुए जबकि इंटर में 82.60 फीसदी पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हाई स्कूल में 86.05 प्रतिशत बालक पास हुए और 93.40 प्रतिशत बालिकाएं पास हुईं हैं। इस तरह लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2 फीसदी बालिका पास हुईं। इस तरह इंटर में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है। 10वीं-12वीं दोनों में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 0.23 फीसदी घटा है, जबकि इंटर के रिजल्ट में इजाफा देखने को मिला है। इंटर रिजल्ट में 7.08 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

हाईस्कूल और इंटर के दोनों टॉपर सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , महमूदाबाद , सीतापुर के हैं। हाईस्कूल में सीतापुर की ही प्राची निगम ने टॉप किया है। वहीं इंटर में इसी स्कूल के शुभम ने टॉप किया है। 

22 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे। इस साल 29,47,311 परीक्षार्थी हाईस्कूल में थे और 25,77,997 विद्यार्थी इंटर में पंजीकृत थे। इस साल 8265 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी।

पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89.78 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 75.52 फीसदी रहा था। पिछले अकादमिक वर्ष (2022-2023) में 10वीं में कुल 89.78 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे। लड़कों का रिजल्ट 86.64 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 93.34 फीसदी रहा। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( UP board results for class 10th ) में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें