Hindi Newsधर्म न्यूज़Tulsi ji ki aarti: Tulsi Maharani Namo-Namo Jai Tulsi Mata read tulsi aarti in hindi

Kartik Purnima तुलसी जी की आरती: तुलसी महारानी नमो-नमो, जय तुलसी माता पढ़ें दोनों आरती

tulsi aarti in hindi:आज तुलसी शालिग्राम विवाह घर-घर में होगा। इस मौके पर सभी तुलसी जी की आरती करेंगे। तुलसी जी को हर की पटरानी कहा गया है। तुलसी विवाह और कार्तिक के महीने में पढ़ें ये तुलजी की आरती-तु

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 27 Nov 2023 08:49 AM
share Share

आज तुलसी शालिग्राम विवाह घर-घर में होगा। इस मौके पर सभी तुलसी जी की आरती करेंगे। तुलसी जी को हर की पटरानी कहा गया है। तुलसी जी की दो आरती गाईं जाती हैं, एक तुलसा महारानी नमो-नमो और जय तुलसी माता, यहां हम आपको दोनों आरती के लिरिक्स दे रहे हैं।तुलसी विवाह और कार्तिक के महीने में पढ़ें ये तुलजी की आरती-

1.तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

धन तुलसी पूरण तप कीनो,
शालिग्राम बनी पटरानी ।
जाके पत्र मंजरी कोमल,
श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥

धूप-दीप-नवैद्य आरती,
पुष्पन की वर्षा बरसानी ।
छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन,
बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥

सभी सखी मैया तेरो यश गावें,
भक्तिदान दीजै महारानी ।
नमो-नमो तुलसी महारानी,
तुलसी महारानी नमो-नमो ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

2.जय जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता ।

सब जग की सुख दाता,
सबकी वर माता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥

सब योगों से ऊपर,
सब रोगों से ऊपर ।
रज से रक्ष करके,
सबकी भव त्राता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥

बटु पुत्री है श्यामा,
सूर बल्ली है ग्राम्या ।
विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे,
सो नर तर जाता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥

हरि के शीश विराजत,
त्रिभुवन से हो वंदित ।
पतित जनों की तारिणी,
तुम हो विख्याता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥

लेकर जन्म विजन में,
आई दिव्य भवन में ।
मानव लोक तुम्हीं से,
सुख-संपति पाता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥

हरि को तुम अति प्यारी,
श्याम वर्ण सुकुमारी ।
प्रेम अजब है उनका,
तुमसे कैसा नाता ॥
हमारी विपद हरो तुम,
कृपा करो माता ॥ 
॥ जय तुलसी माता...॥

जय जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता ।
सब जग की सुख दाता,
सबकी वर माता ॥

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें