Hindi Newsधर्म न्यूज़Today on Ganesh Chaturthi do LIVE darshan of Ganesh Aarti of Siddhivinayak Temple Maharashtra

आज गणेश चतुर्थी पर सिद्धिविनायक मंदिर की गणेश आरती के LIVE करें दर्शन

महाराष्ट्र का सिद्धि विनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी पर गणेशोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। आज गणेश चतुर्थी से लेकर 10 दिन तक यहां का नजारा ही कुछ और होता है। इस मंदिर में कोरोना काल के बाद से अस बा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 31 Aug 2022 06:53 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र का सिद्धि विनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी पर गणेशोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। आज गणेश चतुर्थी से लेकर 10 दिन तक यहां का नजारा ही कुछ और होता है। इस मंदिर में कोरोना काल के बाद से अस बार अच्छे से गणेश चतुर्थी का पर्व मानया जा रहा है। यह मंदिर किसी सिद्धिपीठ से कम नहीं है। इस मंदिर का निर्माण 1801 में विट्ठु और देउबाई पाटिल ने किया था। अगर आप भी आज सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो, हम आपके लिए लाए हैं, सिद्धि विनायक मंदिर से लाइव आरती का वीडियो

इस मंदिर की महाराष्ट्र में बहुत मान्यता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां दाई तरफ सूंड वाले गणपति विराजमान है और उनकी मूर्ति काले पत्थर से बनाई गई है।  गणेश जी के सात उनकी दोनों पत्नी रिद्धि और सिद्धि के साथ विराजमान हैंं। यही नहीं गणपति की प्रतिमा पर माथे पर शििवजी का एक तीसरा नेत्र और गले में एक सर्प माला भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें