Hindi Newsधर्म न्यूज़Today is the 7th day of Navratri 2023: Maa Kalratri fulfills the wishes of the devotees the day is lucky for these 3 zodiac signs

नवरात्रि का सातवां दिन आज: मां कालरात्रि भक्तों की पूरी करती हैं ये मनोकामना, इन 3 राशि वालों के लिए दिन भाग्यशाली

चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन: इस समय चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं। आज 28 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है। आज के दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की उपासना की जाती है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 March 2023 08:01 AM
share Share

Chaitra navratri 2023 day 7: मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम शुभंकरी भी है। दुर्गा पूजा के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा और अराधना की जाती है। उनके साक्षात्कार से मिलने वाले पुण्य का वह भागी हो जाता है।

मां कालरात्रि दुष्टों का नाश करने वाली हैं। दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं। नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की अराधना की जाती है। इस दिन साधक का मन सहस्त्रार च्रक में होता है। मां के इस स्वरूप को अपने हृदय में अवस्थित कर साधक को एक निष्ठ भाव से उनकी अराधना करनी चाहिए।

किस राशि के लिए शुभ-

सभी 12 राशियों के लिए शुभ। मीन और सिंह राशि के लिए अति उत्तम।

आज का शुभ रंग- कृष्ण

मां कालरात्रि का वस्त्र बाघम्बरी है। उन्हें कृष्ण रंग प्रिय है।

किस रंग के पहनें कपड़े

जातक पूजा के समय नीले रंग के वस्त्र धारण करें।

कौन-सी मनोकामनाएं होती हैं पूरी

मां कालरात्रि के पूजन से जातक को किसी प्रकार का भय और द्वेष नहीं सताता है और शुभ फल प्राप्त होते हैं।

आज के दिन का महत्व-

कालरात्रि का स्वरूप जितना भयंकर है, उतना ही ये शुभ फल देती हैं। इनका नाम शुभंकारी भी है। इनकी आराधना से कभी आसुरी शक्ति व्याप्त नहीं होती। जातक की सोच को निर्मल और विचारों को उच्च करती हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें