31 अगस्त को रक्षाबंधन पूरे दिन, जानें राखी बांधने का शुभ समय
सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल राखी के पर्व को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है। कुछ लोगों को मत है कि 30 अगस्त को राखी है और कुछ लोग 31 अगस्त को मनाएंगे।
सावन पूर्णिमा तिथि दो दिन व भद्रा होने के कारण इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा। 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 09 बजकर 02 से है। जो लोग रात को राखी का पर्व नहीं मनाना चाहते हैं वे 31 अगस्त को सुबह मना सकते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि होने के कारण पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी और भद्रा का साया भी नहीं रहेगा।
31 अगस्त को रक्षाबंधन पूरे दिन-
पंडितों की मानें तो रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास पूर्णिमा की उदयातिथि को मनाना ही सही होता है। इस साल सावन मास पूर्णिमा की उदयातिथि 31 अगस्त को है। ऐसे में 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जा सकता है।
31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त-
31 अगस्त को राखी बांधने का सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 05:55 बजे से सुबह 07:05 बजे तक रहेगा। इसके बाद 08:12 बजे से शाम 05:42 मिनट तक राखी बांधी जा सकेगी। इस समय राखी बांधने में किसी भी तरह का कोई दोष नहीं रहेगा। इस दिन सुकर्मा योग सुबह से शाम 05:16 बजे तक रहेगा।
30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त-
30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होगी। पूर्णिमा के साथ ही भद्रा प्रारंभ होगी और रात 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी। जो लोग 30 अगस्त को राखी मनाना चाहते हैं उनके लिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 09 बजकर 01 मिनट के बाद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।