Hindi Newsधर्म न्यूज़Tilkuta Chauth Moonrise Time Today: Chandradarshan will be held before 9 am in these cities know sakat chauth chand time

Aaj Chand Kab Niklega: कोलकाता, फरीदाबाद व जम्मू समेत इन शहरों में 9 बजे से पहले होंगे चंद्रदर्शन, जानें किस शहर में कब दिखेगा चांद

Sakat Chauth 2023 Moon Rise Time Today in Delhi: सकट चौथ के दिन व्रती महिलाओं को चांद के दीदार का इंतजार रहता है। चांद को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पारण किया जाता है। आप भी जानें-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Jan 2023 08:42 PM
share Share

Sakat Chauth 2023 Moon Rise Time Today in Delhi, Noida, Patna, Pune, Gorakhpur, Lucknow, Kanpur, Ghaziabad, Jaipur, Punjab: हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व है। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश को समर्पित मानी गई है। मान्यता है कि चतुर्थी तिथि के दिन विघ्नहर्ता की विधिवत पूजा करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं और संकटों से रक्षा होती है। यूं तो हर चतुर्थी तिथि खास मानी गई है लेकिन माघ मास की चतुर्थी तिथि अति शुभ मानी गई है। माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ, तिलकुट चतुर्थी, तिल चतुर्थी, वक्रतुंड चतुर्थी या संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु व सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती हैं। सकट चौथ के दिन शाम को चंद्र दर्शन के बाद व्रत पारण किया जाता है। सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देना अति लाभकारी माना गया है। जानें सकट चौथ के दिन चांद निकलने का समय-

नई दिल्ली- 08 बजकर 41 मिनट पर।
मुंबई- 09 बजकर 13 मिनट पर।
चेन्नई- 08 बजकर 50 मिनट पर।
अहमदाबाद- 09 बजकर 08 मिनट पर।
हैदराबाद-08 बजकर 52 मिनट पर।
कोलकाता- 08 बजकर 04 मिनट पर।
जयपुर- 08 बजकर 50 मिनट पर।
कानपुर- 08 बजकर 31 मिनट पर।
लखनऊ- 08 बजकर 28 मिनट पर।
पुणे- 09 बजकर 09 मिनट पर।
पटना- 08 बजकर 13 मिनट पर।
लुधियाना- 08 बजकर 43 मिनट पर।
वाराणसी- 08 बजकर 22 मिनट पर।
श्रीनगर- 08 बजकर 42 मिनट पर।
अलीगढ़- 08 बजकर 39 मिनट पर।
भुवनेश्वर- 08 बजकर 17 मिनट पर।
गोरखपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर।
बीकानेर- 08 बजकर 58 मिनट पर।
बरेली- 08 बजकर 32 मिनट पर।
कोटा- 08 बजकर 52 मिनट पर।
रायपुर- 08 बजकर 33 मिनट पर।
जोधपुर- 09 बजकर 02 मिनट पर।
मैसूर- 09 बजकर 06 मिनट पर।
भोपाल- 08 बजकर 48 मिनट पर।
आगरा- 08 बजकर 40 मिनट पर।
वडोदरा- 09 बजकर 07 मिनट पर।
फरीदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर।
मेरठ- 08 बजकर 38 मिनट पर।
अमृतसर- 08 बजकर 46 मिनट पर।
रांची- 08 बजकर 15 मिनट पर।
चंडीगढ़- 08 बजकर 39 मिनट पर।
गुड़गांव- 08 बजकर 42 मिनट पर।
नोएडा- 08 बजकर 41 मिनट पर।
जम्मू- 08 बजकर 44 मिनट पर।
ग्रेटर नोएडा-  08 बजकर 40 मिनट पर।

सकट चौथ के दिन चंद्रमा को इस विधि से दें अर्घ्य-

सकट चौथ के दिन लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल, चंदन, कुश, पुष्प व अक्षत आदि डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें