Hindi Newsधर्म न्यूज़The gates of the Bade Hanuman temple at Bandhwa opened on Saturday after 15 days

खुले हनुमान मंदिर के द्वार, गूंजा जयश्री राम, 18 अगस्त की मध्य रात्रि से शुरू हुआ था बजरंगबली का जलशयन

बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर के द्वार शनिवार को 15 दिन के बाद खुले। शाम को शृंगार व आरती के साथ जैसे ही मंदिर के द्वार खुले श्रद्धालुओं ने जयश्री राम के नारे लगाकर मंदिर में प्रवेश किया।

Yogesh Joshi वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 4 Sep 2022 09:10 AM
share Share
Follow Us on

बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर के द्वार शनिवार को 15 दिन के बाद खुले। शाम को शृंगार व आरती के साथ जैसे ही मंदिर के द्वार खुले श्रद्धालुओं ने जयश्री राम के नारे लगाकर मंदिर में प्रवेश किया। इसके पूर्व फूलों से बजरंगबली की प्रतिमा का शृंगार किया गया और आरती उतारी गई।

गंगा और यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही बीते 18 अगस्त की रात 12 बजे गंगाजल का हनुमान मंदिर में प्रवेश हो गया था। इसके बाद से मंदिर परिसर बंद था। प्रतीक स्वरूप हनुमानजी की छोटी प्रतिमा मंदिर के बाहर रखी गई थी, जहां नित्य भोग प्रसाद लगाया जा रहा था।

शुक्रवार को दोपहर बाद गंगाजल मंदिर परिसर से बाहर निकला तो जलशयन पूरा हो गया था। लेकिन 15 दिनों की बाढ़ के कारण मंदिर परिसर में साफ-सफाई बेहद जरूरी थी। पूरे परिसर को साफ किया गया। सुबह 10 बजे से ही परिसर में रुद्राभिषेक हुआ। मंदिर के प्रमुख पूजारी स्वामी अमर गिरि के नेतृत्व में भव्य शृंगार किया गया। पान के पत्तों, गेंदे के फूलों से प्रतिमा को सजाया गया। इसके बाद प्रमुख आचार्य महंत बलबीर गिरि ने आरती उतारी और पूजन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें